Faridabad NCR
राज्यपाल ने जे.सी. बोस विश्वविद्यालय की नई वेबसाइट और ईआरपी सिस्टम का किया शुभारंभ
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 12 जनवरी। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस पर जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद की नई वेबसाइट और नये ईआरपी सिस्टम ‘समर्थ ईजीओवी सूट’ का शुभारंभ किया। नई वेबसाइट तथा नये ईआरपी सिस्टम को विश्वविद्यालय के कंप्यूटर सेंटर व डिजिटल अफेयर प्रकोष्ठ की टीम ने विकसित किया है।
कंप्यूटर सेंटर व डिजिटल अफेयर प्रकोष्ठ की निदेशक प्रो. नीलम दूहन ने राज्यपाल को नई वेबसाइट और ईआरपी सिस्टम की सुविधाओं से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि नई वेबसाइट पहले से ज्यादा सुविधाजनक है तथा इसमें नये तकनीकी फीचर जोड़े गये है। इसी प्रकार, ‘समर्थ ईजीओवी सूट’ केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय की पहल है। नया ईआरपी सिस्टम राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप है, जो विश्वविद्यालय में अकादमिक और प्रशासनिक प्रक्रिया को सुविधाजनक बनायेगा। इस अवसर पर राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के वर्ष 2024 के कैलेंडर का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम में हरियाणा के उच्च शिक्षा मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा, फरीदाबाद से विधायक श्री नरेन्द्र गुप्ता, कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर, कुलसचिव डाॅ मेहा शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. मुनीश वशिष्ठ, प्रो. कोमल भाटिया, विश्वविद्यालय की एलुमनाई एसोसिएशन वाईएमसीए माॅब के अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह तथा सभी डीन एवं विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।