Faridabad NCR
गवर्नर पहुंचे पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली के बच्चो को आशीर्वाद देने
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली के पुत्र कमल पाराशर की लग्न सगाई व पुत्र विकास पाराशर पुत्र वधु सोनारिका अभिनेत्री के निजी फार्म हाउस सूरज कुण्ड रोड आयोजित रिसेप्शन पर आशीर्वाद देने पहुंचे। हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री बंडारु दत्तात्रेय जी उन्होने दोनो बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की व दादा जी परिवार को बधाई दी। पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली, पण्डित संजीव शर्मा, पं राजीव पाराशर, पं कैलाश पाराशर, पं हरीश पाराशर, पं कृष्ण पाराशर, पं करण पाराशर, पं मोहित पाराशर, पं साहिल पाराशर, पं कुणाल पाराशर, पं लक्ष्य पाराशर, पं अस्मित पाराशर ने राज्यपाल का स्वागत किया व पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली ने सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री कृष्णपाल गुर्जर केन्द्रीय मंत्री पं मूलचंद शर्मा केबिनेट मंत्री पं नीरज शर्मा विधायक, पं श्रीचंद शर्मा, एमएलसी सुधीर नागर, नयनपाल रावत विधायक, पं टीपरचंद शर्मा, पं अजय गौड, नरेन्द्र गुप्ता विधायक, पं नारायण दत्त पूर्व विधायक, पं टेकचन्द शर्मा पूर्व विधायक, पं बलजीत कौशिक, पं अनिल शर्मा विधायक, विजय प्रताप, सुरेन्द्र वशिष्ठ, यशपाल नागर, ठाकुर भारत अरोडा, ललित नागर पूर्व विधायक, अशोक गोयल, धनेश अदलखा, राजकुमार वोहरा, अरविंद भारद्वाज, सुखबीर मलेरना, सिद्धदाता के महन्त पं भगवानदास शास्त्री महन्त मुनिराज जी, महाराज राधे बाबूजी व्यास, राघवकृष्ण महाराज सहित सामाजिक धार्मिक संगठनो के प्रतिनिधी सहित सम्मानित महानुभाव उपस्थित रहे।