Faridabad NCR
अनाज का उठान और सबको राशन समय पर मिले : राजेश नागर

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 26 मार्च। हरियाणा के खाद्य एवं पूर्ति मंत्री श्री राजेश नागर ने आज चंडीगढ़ में विभाग के संबद्ध अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रबी की फसल का समयबद्ध ढंग से उठान एवं उनके खरीद की तैयारियां जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए। इसके अलावा उन्होंने राशन आपूर्ति में भी जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न आने देने के निर्देश दिए।
मंत्री श्री राजेश नागर ने अधिकारियों से कहा कि वह गोदाम में गेहूं के वजन में आने वाली शिकायतों को तुरंत प्रभाव से दूर करें और यह भी तय करें कि गेहूं और बाजरा पूरी तरह से सूखा कर ही राशन डिपो तक पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह ऐसी व्यवस्था बनाएं कि राशन मिलने के बाद उपभोक्ता के मोबाइल पर मैसेज या ओटीपी आए जैसे कि एलपीजी और बैंक के ट्रांजैक्शन के समय आते हैं।
उन्होंने कहा कि किसी राशन डिपो की सप्लाई रोकनी पड़े तो उसके नजदीकी डिपो को उसकी सप्लाई दी जाए। इसके अलावा उन्होंने किसी भी डिपो को दो से ज्यादा सप्लाई न देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जिन डिपो को मंजूरी दी जानी है, उन पर जल्द निर्णय करें।
मंत्री श्री नागर ने भारतीय खाद्य निगम को समय पर राशन के उठान के रिलीज ऑर्डर जारी करने की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गेहूं का उठान समय पर हो, इसके बारे में व्यवस्था बनाई जाए। इसके अलावा चीनी, सरसों या सूरजमुखी के तेल के आवंटन की व्यवस्था भी समय पर की जाए। उन्होंने कहा कि यह सभी निर्णय सख्ती से अमल में लाए जाएं जिससे कि जनता को इसका समय पर लाभ मिल सके।
बैठक में खाद्य पूर्ति विभाग के निदेशक श्री राजेश जोगपाल, हैफेड के एमडी श्री मुकुल कुमार के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।