Faridabad NCR
भव्य डांस कम्पीटिशन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 4 मई को एसएसआर टावर में

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 23 अप्रैल। दिव्यांग बच्चों की सहायतार्थ नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट व भारती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भव्य डांस कम्पीटिशन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 4 मई को सैक्टर-31 स्थित एसआरएस टॉवर के सभागार में किया जाएगा।
इस संदर्भ में एक मीटिंग का आयोजन नीलम-बाटा रोड स्थित बाला मोटर्स के सभागार में किया गया। इस मीटिंग में मुख्य रूप से समाजसेवी मुकेश कौशिक, संजीव कुशवाहा, कार्यक्रम के जज मोक्ष वर्मा डायरेक्टर व कोरियोग्राफर, ममता दिलावरी कोरियोग्राफर एवं कास्टिंग डायरेक्टर, नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल शर्मा, भारती चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र नांदल तथा सुनील कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
डांस कम्पीटिशन के संदर्भ में विशेष चर्चा करते हुए आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम सुबह दस बजे प्रारंभ होगा, जिसमें सोलो डांस, डूइट डांस व ग्रुप डांस कम्पीटिशन के साथ-साथ स्पेशल प्रोर्फोमेंनस, सीङ्क्षगग, स्टैंडअप कॉमेडी, काव्य पाठ आदि भी किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि कम्पीटिशन के रजिस्टे्रशन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तय की गई है।
कार्यक्रम में जज के रूप में मुख्य रूप से दिल्ली से डायरेक्टर व कोरियोग्राफर मोक्ष वर्मा तथा कोरियोग्राफर एवं कास्टिंग डायरेक्टर ममता दिलावरी शामिल होंगे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र व ट्रॉफी भेंट कर हौसला बढ़ाया जाएगा।