Faridabad NCR
फरीदाबाद में पैरा स्पोर्ट्स कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 20 नवम्बर। फरीदाबाद पैरालिंपिक भवन में आज पैरा स्पोर्ट्स कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया। पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ हरियाणा की अध्यक्ष एवं हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने अपने कर कमलों से रिबन काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने अपने संबोधन में कहा कि “हरियाणा सरकार दिव्यांग खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं और अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पैरालिंपिक भवन प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए नई संभावनाओं का केंद्र बनेगा।” उन्होंने कहा कि पैरा स्पोर्ट्स हरियाणा की नई पहचान बनकर उभरेगा।
अपने संबोधन में पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री सत्यनारायण ने कहा कि “हरियाणा में पैरा स्पोर्ट्स को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया एवं पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राव इंदरजीत सिंह का विशेष योगदान रहा है। आज हरियाणा के पैरा खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने पैरालिंपियन एवं अर्जुन अवॉर्डी मनीष नरवाल, प्रणव सुरमा, तथा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कंचन लखानी को सम्मानित किया। इसके साथ ही आगामी यूथ एशियन गेम्स दुबई–2025 के लिए चयनित प्रिंस पवार, तथा हैदराबाद पैरा स्विमिंग प्रतियोगिता के पदक विजेता पवन शर्मा, रेवांश अधलखा, मिती चंद और विनय चौधरी को भी शॉल और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही उपनिदेशक खेल विभाग गिर्राज सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित एवं उनका धन्यवाद प्रकट किया।
कार्यक्रम की शुरुआत एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य मंत्री का बुके देकर स्वागत करने से हुई। इस अवसर पर पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन सत्यनारायण, पीसीई के चेयरमैन अमरीक सिंह, पैरा स्पोर्ट्स हरियाणा के सदस्य राघवेंद्र, बीजेपी पलवल के जिला अध्यक्ष विपिन सिंह, तथा हरियाणा टूरिज्म के एजीएम राजपाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव ज्योति कुमार छाबड़ा ने संस्था की वर्ष 2025 की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें राव राघवेंद्र, महासचिव ज्योति छाबड़ा, पवन कुमार अधाना, सुरेंद्र सिंह (एथलेटिक्स वरिष्ठ कोच), धर्मेंद्र सिंह, तथा फाउंडर सदस्य धर्मेंद्र सिंधवानी शामिल थे।
