Connect with us

Faridabad NCR

वसुधा से व्योम तक काव्य संग्रह का मॉरीशस में भव्य लोकार्पण

Published

on

Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : विश्व हिंदी सचिवालय तथा आई पी फाउंडेशन द्वारा माॅरीशस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्य सम्मेलन में कला एवं सांस्कृतिक धरोहर मंत्री अविनाश तिलक जी तथा विश्व हिन्दी सचिवालय की महासचिव श्रीमती माधुरी रामधारी जी तथा महामहोपाध्याय आचार्य इन्दु प्रकाश मिश्रा अन्य गणमानय जन द्वारा शारदा मित्तल की चौथी पुस्तक वसुधा से व्योम तक का भव्य लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर मॉरीशस के वरिष्ठ लेखक रामदेवधुरंधर, रिटायर्ड भारत से वरिष्ठ साहित्यकारा डॉक्टर सविता चड्ढा, रिटायर्ड कमीशनर एकसाइज़ व टैक्सेशन मुकेश गंभीर भी साक्षी रहे। इस अवसर पर मॉरीशस, भारत, जॉर्डन, ओमान, ऑस्ट्रेलिया, अमरीका, कनाडा के साहित्यकार उपस्थित थे। व्यवस्थापक समीति को मारीशस के राष्ट्रपति महामहीम श्री पृथ्वीराज सिंह जी द्वारा सम्मानित भी किया गया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com