Connect with us

Faridabad NCR

विधायक राजेश नागर के नेतृत्व में माता अमृतानंदमयी का भव्य स्वागत

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अम्मा के नाम से विख्यात आध्यात्मिक  गुरु माता अमृतानंदमयी देवी के ग्रेटर फरीदाबाद पहुंचने पर विधायक राजेश नागर ने जोरदार स्वागत किया। माताजी ने भी विधायक नागर को गले लगाकर आशीर्वाद दिया।

माता अमृतानंदमयी देवी के निर्देशन में माता अमृतानंदमयी मठ ग्रेटर फरीदाबाद में 2400 बैड का अस्पताल बना रहा है। जिसका 24 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। इस उद्घाटन पूर्व सभी तैयारियों को पूर्णता देने के लिए अपनी कोर टीम के साथ माता अमृतानंदमयी देवी यहां पहुंची हैं। जहां स्थानीय विधायक राजेश नागर ने उनकी अगवानी की। नागर ने बताया कि माताजी ने उन्हें गले लगाया और सुभाशीर्वाद भी दिया। इसके बाद जब माताजी प्रमुख शिष्यों से मिलीं तब भी विधायक राजेश नागर को अपने साथ ही बैठाया। माताजी ने क्षेत्र में सुख शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि अमृता अस्पताल क्षेत्र समेत देश की जनता की सेवा करेगा।

इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि माता अमृतानंदमयी देवी का तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आना उनके क्षेत्र के लिए खुशहाली का सबब बनेगा। जब इतनी विराट आध्यात्मिक शख्सियतें कहीं पहुंचती हैं तो वहां की फिजा भी बदल जाती है। माताजी ने ग्रेटर फरीदाबाद में अमृता अस्पताल बनाकर पहले ही जनता पर बड़ा उपकार किया है अब वह स्वयं भी आई हैं जिससे उनका क्षेत्र गुलजार हो जाएगा। नागर ने बताया कि अस्पताल के पहले चरण का उद्घाटन 24 अगस्त को माताजी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। वहीं उन्होंने भी प्रशासन के जरिए पूरे मामले पर नजर बनाए रखी है। विधायक राजेश नागर ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से तिगांव क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ और विकास के अन्य सोपान रचे जा रहे हैं वहीं अब अमृता अस्पताल के बनने से इसमें और गति आएगी। हमें उम्मीद है कि यहां पर देश दुनिया से आने वाले और हमारे स्थानीय लोग भी बड़ी मात्रा में स्वास्थ्य लाभ लेंगे।

मठ की ओर से अस्पताल का कार्य देख रहे स्वामी निजामृतानंद पुरी ने भी माताजी से विधायक राजेश नागर के सहयोग और व्यक्तित्व की प्रशंसा की।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com