Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 30 सितंबर हाथरस सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़िता मनीषा के साथ किए जघन्य कृत्य और उसके निधन पर अभिभावक एकता मंच महिला सेल के बैनर तले बुधवार को बीके चौक पर 3 घंटे का विरोध प्रदर्शन रख कर इस शर्मनाक घटना की कठोर शब्दों में निंदा की गई। विरोध प्रदर्शन में मानव सेवा समिति महिला सेल व अन्य कई संस्थाओं के सदस्यों ने भी भाग लेकर इस जघन्य अपराध में शामिल सभी लोगों पर फास्ट ट्रैक अदालत में मुकदमा चलाकर एक महीने के अंदर उन्हें फांसी देने की मांग की गई। विरोध प्रदर्शन में पूनम भाटिया, शैली बब्बर, रमा सरना, रेनू चतरथ, राजू बेदी, अमरजीत रंधावा, कुसुम शर्मा, साधना विश्वास, अनुराधा, छाया, मोनिका, नीलम, प्रोमिला, श्रद्धा शर्मा, सुष्मिता भौमिक, सरोज, संतोष, आरती धर्मेंद्र मनीष आदि ने भाग लिया।