Faridabad NCR
ऑनलाईन पैन्डेंसी समाप्त करने व कार्यशैली में सुधार करने के दिए दिशा निर्देश
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 दिसम्बर। बल्लभगढ़ उपमण्डल अधिकारी (ना), फरीदाबाद जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में अन्तोदय सरल पोर्टल, सी.पी.ग्राम, एस.एम.जी.
इस बैठक में सीएमजीजीए रूपाला सक्सेना, जिला समाज कल्याण अधिकारी, फरीदाबाद सुशीला, नायब तहसीलदार, फरीदाबाद जान मौहम्मद, नायब तहसीलदार तिगांव अजय कुमार, नायब तहसीलदार बल्लबगढ़ कन्हैयालाल, नायब तहसीलदार, गौंछी विरेन्द्र सिंह, एसईपीओ, कार्यालय बीडीपीओ, फरीदाबाद नरेश कुमार, सीडीपीओ, रूरल व अर्बन अनिता शर्मा व शकुन्तला, जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय से सदर कानूनगो सुमेर सिंह व प्रवाचक, आरटीओ कार्यालय से टीएसआई लतेश कुमार, कार्यालय उपमण्डल अधिकारी (ना) के कार्यालय से उप-अधीक्षक व सभी सम्बन्धित लिपिक, उपमण्डल अधिकारी (ना), बल्लबगढ़ से जूनियर प्रोग्रामर सरल, उपमण्डल अधिकारी (ना), बड़खल से प्रवाचक, कृषि विभाग व डीटीपी इन्र्फोसमेंट से जेई इत्यादि विभागों से अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया।