Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 3 जून। श्री राधा सर्वेश्वर मन्दिर एन आई टी पांच फरीदाबाद में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा का मन्दिर के महन्त श्रद्धेय मुनिराज जी महाराज द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने गुरूजी मुनिराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि सनातन धर्म में गुरु का अहम स्थान है। गुरु ही परब्रह्म है, गुरू ही सभी गुणों की खान है। उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा सनातन धर्म संस्कृति है। आदिगुरु परमेश्वर शिव दक्षिणामूर्ति रूप में समस्त ऋषि मुनि को शिष्य के रूप शिवज्ञान प्रदान किया था। उनको स्मरण रखते हुए ही गुरु पूर्णिमा पूर्व मनाया जाता है। गुरू पूर्णिमा उन सभी आध्यात्मिक और अकादमिक गुरुजनों को समर्पित परम्परा है जिन्होंने कर्म योग आधारित व्यक्तित्व विकास और प्रबुद्ध करने, बहुत कम अथवा बिना किसी मौद्रिक खर्चे के अपनी बुद्धिमता को साझा करने के लिए तैयार हों। इसको भारत, नेपाल और भूटान में हिन्दू, जैन और बोद्ध धर्म के अनुयायी उत्सव के रूप में मनाते हैं। हमें गुरु जी का ह्रदय से सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर सन्तजन एवं भक्तजन उपस्थित रहे।