Faridabad NCR
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सुखमणि द्वारा सेक्टर 16 में डोर टू डोर जाकर किया सेनिटाइज
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 मई। कोविड-19 उन्मूलन के तहत गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सुखमणि भवन सेक्टर 16 फरीदाबाद के सेवादारों ने आज सेक्टर 16 में सेनिटाइज के कार्य को बखूबी अंजाम दिया। इसके तहत सेक्टर में डोर टू डोर जाकर सेवादारों द्वारा सभी घरों को सोडियम हाईपोक्लोराइड के घोल से सेनिटाइज करने का कार्य किया गया, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी।
इस कार्य को अंजाम देने वालों में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सुखमणि भवन सेक्टर 16 के सेवादार कुलदीप सिंह साहनी, टोनी पहलवान, सुरेंद्र सांगा, कुमारी जगजीत कौर, गुरमीत सिंह, नवीन पसरिचा, तेजिंदर सिंह चड्ढा, सर्वजीत सिंह चौहान, अनिल अरोड़ा, कुलदीप सिंह वेद, गौरव खन्ना, गौरव भाटिया, नरेंद्र बंसल, प्रमोद शर्मा, तरुण वालिया, हरप्रीत सिंह, संदीप सिंह एवं अन्य सेवादार शामिल रहे। समाजसेवा के इस नेक कार्य को करने पर डॉ अरविंद सूद एवं श्रीमती मिश्र देवी ने सभी सेवादारों को आशीर्वाद दिया तथा आरडब्ल्यूए सेक्टर-16 प्रधान रविंद्र मंगला व अरुण वालिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर सेवादारों सेवादार कुलदीप सिंह साहनी, टोनी पहलवान, सुरेंद्र सांगा व अनिल अरोड़ा ने लोगों से सुरक्षित रहने के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। साथ ही कहा कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें ताकि कोरोना को और फैलने से रोकने में मदद मिल सके और हम सब पहले की तरह स्वछंद जीवन व्यतीत कर सकें। वहीं सेवादारों ने बताया कि उन्होंने यह ठाना है कि जल्द ही पूरे ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र को भी सैनिटाइज किया जाएगा।