Faridabad NCR
ज्ञानेन्द्र भारद्वाज बने संजय कालोनी 33 फुट रोड मार्किट के प्रधान
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : संजय कालोनी 33 फुट रोड मार्किट का चुनाव आज संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से ज्ञानेन्द्र भारद्वाज को प्रधान,ठाकुर अनकपाल को उपप्रधान,ओमबीर तोमर को महासचिव,नीरज जैन को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान ज्ञानेन्द्र भारद्वाज ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और उन्हें विश्वास दिलाया की वह उनकी आशाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगें। उन्होनें कहा कि उन्हें जो पद दिया गया है वे उसकी पूरी मर्यादा रखेगें और सभी पदाधिकारियों की सहमति से फैसले लेगें। उन्होनें कहा कि 33 फुट रोड़ मार्किट सबसे सुन्दर बने और उसमें आने वाले ग्राहकों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए वे ठोस कदम उठाएगें। इस अवसर पर योगराज ठाकुर(राजू),पालीराम रावत,डा.अमितवाठक,गलराज सिंह,अशोक गौतम,गुरूप्रीत सिंह,रौनक लाला जी,राम अवतार अग्रवाल,राजपाल अग्रवाल,प्रेम सिंह,चरणजीत सिंह सहित कई दुकानदार मौजूद थे।