Chandigarh
ज्ञानमंजरी को मिला एस्पायरिंग ऑथर अवार्ड
Panchkula Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सतलुज पब्लिक स्कूल पंचकुला हरियाणा में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में ज्ञानमंजरी पाठक को एस्पायरिंग ऑथर अवार्ड से नवाजा गया। ज्ञानमंजरी पाठक कक्षा 10 वीं की छात्रा हैं। साहित्यिक अभिरुचि के लिए उन्हें इस अवार्ड के लिए चुना गया। ज्ञानमंजरी ने 22 कविताएं, 6 गीत तथा 3 कहानियां अंग्रेजी भाषा में लिखी हैं। भविष्य में वो अंग्रेजी उपन्यास भी लिखना चाहती हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुकर प्राइज पाने की इच्छा रखती हैं। ज्ञानमंजरी के पिता डॉ राकेश पाठक राजकीय महाविद्यालय पंचकुला में अंग्रेजी विषय के प्राध्यापक पद पर कार्यरत हैं। उनकी मां चेतना हिंदी विषय में ग्रेजुएट तथा फाइन आर्ट्स में पोस्ट ग्रेजुएट हैं। साहित्य सृजन की प्रेरणा ज्ञानमंजरी को अपने नाना राम प्रकाश शर्मा अनुरागी से मिली जो कि मध्य प्रदेश में हिंदी भाषा के प्रख्यात कवि और साहित्यकार के रूप में जाने जाते हैं। ज्ञानमंजरी ने इस अवार्ड के श्रेय सतलुज पब्लिक स्कूल पंचकुला में कार्यरत विज्ञान शिक्षिका डॉ नीता गर्ग और अंग्रेजी शिक्षिका बलदीश मेडम को दिया जिन्होंने ज्ञानमंजरी को साहित्य से संबंधित सभी गतिविधियों में भाग लेने की प्रेरणा दी। ज्ञानमंजरी को एस्पायरिंग ऑथर अवार्ड प्राप्त करने पर उनकी दादा, दादी, नानी, राधिका चाची, आशू चाचा, संगीता बुआ, प्रवीण मौसाजी, स्वाति दीदी, मलय आदि ने शुभकामनाएं दी और जीवन में सफलता प्राप्त करने की ईश्वर से प्रार्थना की।