Faridabad NCR
शिल्प मेला में रूमाल व शो एंड टैल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 फरवरी। 36 वें सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय शिल्प मेला परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। रूमाल प्रतियोगिता के सीनियर व जूनियर वर्ग में 08 विद्यालयों के 33 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जबकि शो एंड टैल प्रतियोगिता के सिनियर व जूनियर वर्ग में 08 विद्यालयों के 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय शिल्प मेला में नियमित रूप से स्कूली विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को रूमाल व शो एंड टैल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। रूमाल प्रतियोगिता के सिनियर वर्ग में सैंट जॉन्स स्कूल की नुपुर मल्होत्रा ने प्रथम, शिरडी सांई बाबा स्कूल की अनामिका ने द्वितीय तथा शिरडी सांई बाबा स्कूल की प्रियांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में आर्शिवाद पब्लिक स्कूल की भाव्या ने प्रथम, मॉडर्न बी.पी. पब्लिक स्कूल की खुशी ने द्वितीय तथा सैंट जॉन्स स्कूल के अजीत पाल गेरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शो एंड टैल प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सैंट पिटर्स स्कूल के पॉल, केशव व इशाक ने प्रथम, मॉडर्न बी.पी. पब्लिक स्कूल की अंकिता ने द्वितीय तथा मॉडर्न बी.पी. पब्लिक स्कूल के सागर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में शिरडी सांई बाबा स्कूल की तान्या ने प्रथम, शिरडी सांई बाबा स्कूल की सोफिया व रोहित ने द्वितीय तथा शिरडी सांई बाबा स्कूल के उमंग व नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।