Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 अक्टूबर महिला कल्याण मंच ने बीकॉम की छात्रा निकिता की दिनदहाड़े हुई हत्या की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए गिरफ्तार हुए दोषियों को फास्ट ट्रैक अदालत में न्यायिक कार्रवाई करते हुए 30 दिन के अंदर फांसी की सजा देने की मांग की है।
महिला कल्याण मंच की सदस्य पूनम भाटिया, सुनीता नाहटा, अमरजीत रंधावा, शैली बब्बर, एडवोकेट मीनाक्षी अंचल, हरमीत कौर, गजना लाम्बा ने एक बैठक आयोजित करके शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था और सरेआम हो रही हत्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस आयुक्त व जिला प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने की अपील की है। सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धांजलि अर्पित की।