Faridabad NCR
पूर्व विधायक के संयोजन में एनआईटी क्षेत्र में चल रहे ‘हर घर संपर्क’ अभियान को मिल रहा अपार समर्थन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना के संयोजन में चलाए जा रहे ‘हर घर संपर्क’ अभियान को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। पिछले नौ दिनों से चल रहे इस अभियान के तहत पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना गांवों व कालोनियों में लोगों से घर-घर जाकर रूबरू हो रहे है और उन्हें उनके विधायक कार्यकाल में हुए विकास कार्याे का ब्यौरा देने के साथ-साथ भविष्य में एनआईटी क्षेत्र में करवाए जाने वाले विकास के मुख्य बिंदुओं से अवगत करवाया जा रहा है। वहीं इस अभियान के तहत भाजपा सरकार की नौ सालों की उपलब्धि के बारे में भी लोगों को जानकारी दे रहे है। इस अभियान के नौवें दिन नगेंद्र भड़ाना पुरानी डबुआ सब्जी मण्डी में पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने भड़ाना का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास के नए पथ पर अग्रसर हो रहे है, पिछले नौ सालों में इस सरकार ने न केवल देश बल्कि हरियाणा के साथ-साथ फरीदाबाद की भी दिशा और दशा बदलने का काम किया है। श्री भड़ाना ने कहा कि कपड़ा कालोनी से शुरू हुए इस अभियान के तहत वह गांवों व कालोनियों के प्रत्येक घर में जाएंगे और लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे तथा इस अभियान के तहत क्षेत्र के प्रत्येक घर में जाने में उन्हें छह से आठ महीने का समय लगेगा और यह अभियान बिना रूकावट के बदस्तूर जारी रहेगा। श्री भड़ाना ने कहा कि एनआईटी क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आर्शीवाद से विकास कार्य युद्धस्तर पर चल रहे है। पीने के पानी, सीवरेज, गलियों को पक्का करवाना, सडक़ें बनवाने जैसी मौलिक सुविधाएं देने का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि ‘हर घर संपर्क’ अभियान को जिस प्रकार से जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, उससे स्पष्ट हो गया है कि आने वाले चुनावों में फिर से देश स प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बहुमत से सरकार बनाएगी और विकास का यह सिलसिला आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा। इस मौके पर पूर्व पार्षद महेश मणि तथा मनवीर सिंह भड़ाना ने भी बढ़चढक़र इस अभियान में हिस्सा लेते हुए सरकार की नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि लोगों में भाजपा सरकार की नीतियों के प्रति खासा उत्साह है और उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया है कि वह फिर से देश व प्रदेश में मोदी-मनोहर की सरकार कायम रखना चाहते है।