Faridabad NCR
हरियाली तीज हिन्दू धर्म की आस्था का प्रतीक : धर्मबीर भड़ाना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 31 जुलाई। हरयिाली तीज का उत्सव श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। यह उत्सव महिलाओं का उत्सव है। सावन में जब सम्पूर्ण प्रकृति हरी ओढऩी से आच्छादित होती है उस अवसर पर महिलाओं के मन मयूर नृत्य करने लगते हैं। वृक्ष की शाखाओं में झूले पड़ जाते हैं। उक्त विचार आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने रविवार को एनआईटी 5 में राधिका बहल द्वारा आयोजित हरियाली तीज उत्सव कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पत्रकार साथियों एवं महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि सुहागन स्त्रियों के लिए यह व्रत बहुत महत्व रखता है। आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। चारों ओर हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज कहते हैं। इस अवसर पर महिलाएं झूला झूलती हैं, लोकगीत गाती हैं और आनन्द मनाती हैं। आज राधिका बहल ने जिस प्रकार से तीज महोत्सव मनाकर हमारी पुरानी परंपराओं की याद हमें दिलाई है, वह बहुत महत्व रखता है और इसके लिए हम उसका धन्यवाद करते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजक राधिका बहल ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार जताया और तीज महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी साथियों का मान-सम्मान किया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव भीम यादव, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सरोहा, केएल बंसल, वरिष्ठ आप नेता गुलशन बग्गा, भावी मेयर पद के उम्मीदवार ओ पी वर्मा, राम गौर, संदीप राव सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं।