Connect with us

Faridabad NCR

हरियाणा और हरियाणवियों ने निरंतर प्रगति कर विकास के क्षेत्र में अपनी अद्वितीय पहचान दर्ज कराई : मूलचंद शर्मा

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 1 नवंबर। हरियाणा प्रदेश के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को बल्लभगढ़ स्थित अटल ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय हरियाणा दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि समारोह का दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। प्रदेशवासियों के गौरव, एकता और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित जिला स्तरीय समारोह में प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों में हरियाणा प्रदेश के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी। हरियाणा दिवस के अवसर पर जिला पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष मुख्य अतिथि रहे। समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की गरिमामयी उपस्थिति रही। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रम में दिखाया गया।
मुख्य अतिथि पंडित मूलचंद शर्मा ने समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सभी को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा और हरियाणवियों ने निरंतर प्रगति कर विकास के क्षेत्र में अपनी अद्वितीय पहचान दर्ज कराई है। आज हमारा राज्य देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते राज्यों में से एक है। औद्योगिक विकास से लेकर कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और सूचना प्रौद्योगिकी तक, हर क्षेत्र में हरियाणा ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। यह उपलब्धियां केवल सरकार की नीतियों का परिणाम नहीं हैं, बल्कि हरियाणा के मेहनती नागरिकों, कर्मठ किसानों, प्रतिभाशाली युवाओं और निष्ठावान कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों का प्रतीक हैं। हरियाणा की धरती वीरता, परिश्रम और संकल्प की प्रतीक रही है। इस प्रदेश ने देश को न केवल अनाज, दूध और औद्योगिक उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया है, बल्कि खेलों में भी भारत का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है। यहाँ के युवाओं ने शिक्षा और तकनीकी क्षेत्र में अपनी दक्षता से नए अवसरों का सृजन किया है। आज जब देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ रहा है, तब हरियाणा इस अभियान की अग्रिम पंक्ति में खड़ा है।
उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि राज्य का प्रत्येक नागरिक विकास यात्रा में सहभागी बने और नई ऊँचाइयाँ हासिल करे। हमें अपने गौरवशाली इतिहास, सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक एकता को आधार बनाकर भविष्य का ऐसा हरियाणा बनाना है जो आधुनिक भी हो और परंपराओं से जुड़ा भी रहे। हरियाणा की इस प्रगति यात्रा में हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा ताकि आने वाली पीढ़ियाँ एक समृद्ध, सशक्त और आत्मनिर्भर हरियाणा का सपना साकार होते हुए देख सकें।
उन्होंने कहा कि सरकार जनता से किए गए एक-एक वादे को पूरा कर रही है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने हरियाणा दिवस पर प्रदेशवासियों को तोहफा देते हुए आज से पेपर लेस रजिस्ट्री सहित दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पात्र महिला लाभार्थियों के खातों में हर माह 2100 रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर करने की शुरूआत कर दी गई है।
*प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर हरियाणा की संस्कृति, शौर्य और लोक परंपराओं को किया जीवंत :
जिला स्तरीय समारोह के अवसर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागी कलाकारों और विद्यार्थियों ने हरियाणवी डांस, हरियाणवी सोलो नृत्य, हरियाणवी लोक नृत्य की शानदार और बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर हरियाणा की संस्कृति, शौर्य और लोक परंपराओं को जीवंत करते हुए समारोह में समा बांधकर दर्शकों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत भी किया गया। विजेताओं में प्रथम स्थान थारू राम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बल्लभगढ़ को प्राप्त हुआ, द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सराय ख्वाजा ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बल्लभगढ़ को प्राप्त हुआ।
अंत में डीसी विक्रम सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देते हुए कार्यक्रम में पधारने पर उनका धन्यवाद किया।
इस अवसर पर फरीदाबाद महापौर प्रवीण जोशी, भाजपा बल्लभगढ़ जिलाध्यक्ष सोहन पाल सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार, क्षेत्र के पार्षदगण सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com