Faridabad NCR
हरियाणा बाल अधिकार आयोग द्वारा प्राइवेट स्कूलों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 28 अक्टूबर। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, पंचकूला की सदस्य सुमन राणा व गणेश ने फरीदाबाद जिले में संचालित सभी प्राइवेट स्कूलों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, पंचकूला की सदस्य श्रीमती सुमन राणा ने बच्चों को बाल अधिकारों से संबंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रत्येक बच्चे को जीवन जीने का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, सहभागिता का अधिकार, विकास का अधिकार तथा शिक्षा का मौलिक अधिकार प्रदान किया गया है। इन अधिकारों की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है और यदि कोई व्यक्ति बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन करता है तो कानून के तहत कठोर कार्रवाई का प्रावधान है।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी सहित सभी प्राइवेट प्ले स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिले में संचालित प्राइवेट स्कूलों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी मापदंडों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अधिकारियों ने विद्यालयों को बच्चों के अधिकारों एवं बाल संरक्षण नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
