Faridabad NCR
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :13 अगस्त। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल 14 अगस्त को जिला में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि शिक्षा मंत्री गांव अनंगपुर में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अनंगपुर व राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोछी के नए भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरीदपुर में स्कूल के नए भवन की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद सेक्टर 7 स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरीदाबाद में गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन करेंगे तथा जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों व प्रिंसिपल की मीटिंग लेंगे।
इसके बाद सायं 4:00 बजे बड़खल झील पर पौधारोपण व लोगों से सीधा संवाद करेंगे तथा शाम 6:30 पर सर्किट हाउस सेक्टर 16 में शहर की स्थानीय एनजीओ के साथ मीटिंग करेंगे।