Faridabad NCR
सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही है हरियाणा सरकार: सुभाष चंद्र
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 05 अप्रैल। हरियाना स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र बाल्मिकी आश्रम एनआईटी- 5 में बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर व ज्योतिबा फुले की जयंती मनाने पहुंचे। उनके पहुंचने पर उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने पगड़ी एवम् फूलमालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर व महात्मा ज्योतिबा फुले के श्रीचरणों में पुष्प अर्पित करते हुए दोनों महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डाला। उनहोंने उपस्थित लोगो को आने वाली 14 अप्रैल को भारत रत्न डा. अंबेडकर जी की जयंती को ब्लॉक ,वार्ड और जिला स्तरीय समारोह के स्तर पर मनाने की अपील की। उन्होंने हरियाणा सरकार की द्वारा समाज हितेषी जन कल्याण नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इनमें मुख्य रूप से अंत्योदय रोजगार मेले योजना , विवाह शगुन योजना, रोजगार में पारदर्शिता आदि योजनाओं के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इसी कड़ी में वाईस चैयरमैन सुभाष चंद्रा ने क्षेत्रवासियों को हरियाणा सरकार द्वारा चलाए गए अभियान स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ने का भी आह्वान किया। इस मौके पर एडवोकेट लक्ष्मण तंवर ने सुभाष चंद का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने वाल्मिकी समाज के लिए अनेकों जन कल्याण योजनाएं बनाई है। वाल्मिकी जी के नाम से कॉलेज यूनिवर्सिटी बनाएं हैं।
इस मौके पर मुख्य रूप से समाज सेवी जितेंद्र आर्य मोहना, एडवोकेट लक्ष्मण तंवर, विक्रम पार्षद, सचिन सरपंच, राहुल सरपंच, राष्ट्रीय कवि आज़ाद मंडोरी सुभाष गहलोत, डीके मेडवाल, पहलवान भरत लाल, किशोरी प्रधान, भविचंद सरपंच, राकेश, अमित रावत, बंटी ठाकुर, रमेश, सुरेश, धर्मवीर भंगुरी सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।