Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के ‘हरियाली पर्व’ में शामिल हुए हरियाणा के राज्यपाल
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 30 जुलाई। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा मनाए जा रहे हरियाली पर्व में हिस्सा लिया और विश्वविद्यालय परिसर में नीम का पौधा लगाया।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय द्वारा जुलाई और अगस्त के महीने को ‘हरियाली पर्व’ के रूप में मनाया जा रहा है। इस उत्सव में हिस्सा लेने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिष्ठित एवं गणमान्य व्यक्तियों को पौधारोपण अभियान में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है। विश्वविद्यालय की इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री दत्तात्रेय ने विश्वविद्यालय के छात्रों, कर्मचारियों और संकाय सदस्यों से प्रकृति के पोषण और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने का आह्वान किया। राज्यपाल ने पर्यावरण के मुद्दों पर जन-जागरूकता के लिए विश्वविद्यालय द्वारा की गई पहल की सराहना की। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. मुनीष वशिष्ठ, डिप्टी डीन प्रो. सोनिया बंसल, संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी के विभागाध्यक्ष डाॅ पवन सिंह के अलावा फैकल्टी एवं स्टाफ सदस्य, जिला प्रशासन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
कुलपति प्रो. तोमर ने राज्यपाल को अवगत करवाया कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को पौधारोपण और उनकी देखभाल करने के लिए लगातार प्रेरित किया जाता है। इस पहल के माध्यम से विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदार बनाना है। प्रो. तोमर ने कुलाधिपति को विश्वविद्यालय में शैक्षणिक विकास और ढांचागत विकास का भी संक्षिप्त ब्यौरा दिया। इससे पहले, श्री दत्तात्रेय का विश्वविद्यालय पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। राज्यपाल को विश्वविद्यालय परिसर में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।