Connect with us

Faridabad NCR

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया श्री अटल बिहारी वाजपई मेडिकल कॉलेज छायसा का निरीक्षण

Published

on

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 30 अप्रैल। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज शनिवार दोपहर बाद छायसा में स्थित श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारियां सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में चल रही है। आज उन्होंने यह निरीक्षण मेडिकल कॉलेज में क्या-क्या तैयारी हो गई है और क्या-क्या तैयारियां चल रही है के बारे किया है। मेडिकल कॉलेज में जो भी मूलभूत जरूरतें पूरी करनी है। उन बारे अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ गौतम गोले से एक-एक करके बारीकी से जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मेडिकल परिसर में प्रशासनिक भवन, मेडिकल फैसिलिटी, हॉस्टल, लैब सहित सभी भवनों का निरीक्षण बारीकी से किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में मेडिकल कॉलेज में सभी तैयारियां इसी सेशन में पूरी करने के निर्देश दिए ताकि सेशन मेडिकल कॉलेज में चालू करवाया जा सके। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में अनिल विज ने कहा कि कोरोना केसो के संबंध में गुरुग्राम और फरीदाबाद पर सरकार की पूरी निगरानी चल रही है और सरकार इस बारे में पूरी तरह सजग है।
 एमसीएफ के घोटाले के बारे में उन्होंने बोलते हुए कहा कि दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। श्री अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान विधायक राजेश नागर, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, उपायुक्त जितेंद्र यादव, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम त्रिलोकचंद, श्री अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कालेज के डायरेक्टर डॉ गौतम गोले,ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ गुलशन, सीएमओ डॉ विनय गुप्ता, चीफ मेडिकल ऑफिसर वीरेंद्र सांगवान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com