Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 11 सितम्बर। हरियाणा पत्रकार संघ ने वृद्ध पत्रकार पेंशन योजना के नियमों में संशोधन कर राज्य के सभी वृद्ध पत्रकारों 20 हजार रुपए मासिक पेंशन देने की मांग की है। यह मांग हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष के.बी. पण्डित ने आज घरौंडा और असन्ध के पत्रकारों की बैठक में की। उन्होंने कहा कि पेंशन के वर्तमान नियमों के अनुसार केवल उसी पत्रकार को यह पेंशन मिलेगी जो 60 साल की आयु पूरी कर चुके हैं और उनके 20 वर्षीय पत्रकारिता जीवन में राज्य में 5 वर्ष का एक्रीडिटेशन जरुरी है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार 5 साल की एक्रीडिटेशन की जरुरत शर्त को हटा देती है तो इससे राज्य के लगभग 600-700 पत्रकारों को मासिक पेंशन का लाभ मिलने लगेगा। पहले पत्रकारों का एक्रीडिटेशन जरुरी नहीं होता था। इस कड़े नियम के राज्य के अब तक केवल 232 वृद्ध पत्रकारों को ही पेंशन का लाभ मिला है। जबकि वृद्ध पत्रकारों की संख्या इससे कई गुणा बढ़ी है।
पण्डित ने कहा कि इसी प्रकार कैशलैस चिकित्सा योजना को भी यदि सरल बना दिया जाये तो इसका लाभ राज्य के लगभग 3000 से अधिक श्रमजीवी पत्रकारों को मिलने लगेगा। इसमें डिजिटल मीडिया और लघु समाचार पत्रोंं से जुड़े पत्रकार भी शामिल हैं। राज्य में वर्तमान में 1200 पत्रकारों का ही एक्रीडिटेशन है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार पत्रकारों को मान्यता देने वाली मीडिया एक्रीडिटेशन कमेटी का भी गत 10 वर्ष से अधिक समय से गठन नहीं हुआ। सरकार द्वारा गठित एडहॉक कमेटी से ही काम चलाया जा रहा है। एडहॉक कमेटी में चंडीगढ़ में वही पत्रकार शामिल हैं जो अफसरशाही के प्रिय हैं।
उन्होंने डिजिटल मीडिया और लघु समाचार पत्रों से जुड़े पत्रकारों को भी एक्रीडिटेशन का लाभ देने और उनके हित में नई विज्ञापन नीति बनाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इस समय सोशल मीडिया जनता में लोकप्रिय है और इनकी संख्या राज्य में लगातार बढ़ रही है। सरकार अब उनकी अनदेखी नहीं कर सकती।
घरौंडा की बैठक में करनाल के जिलाध्यक्ष राजकुमार प्रिंस, वरिष्ठ पत्रकार कमल मिड्डा, हरिकृष्ण आर्य, तेज बहादुर टिक्कू, दिलबाग लाठर, नरेन्द्र लाठर, तेजवीर सिंह, योगेश वर्मा, विवेक राणा, हर्षित आर्य, शिवांक रावल, पियूष गोम्बर आदि उपस्थित थे।
वहीं असन्ध की बैठक में करनाल के जिलाध्यक्ष राजकुमार प्रिंस और कमल मिड्डा के अलावा वरिष्ठ पत्रकार एस.एस. बावा, गुरनाम सिंह रामगढिय़ा, रोहताश वर्मा, कुलविन्द्र भाम्बा, सुनील पांचाल और गुलशन मोंगिया सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।