Faridabad NCR
हरियाणा कराटे चैंपियनशिप फरीदाबाद की टीम रवाना हुई
 
																								
												
												
											Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 4 सितम्बर। 3 से 5 सितंबर 2021 तक कुरुक्षेत्र में आयोजित 20वीं हरियाणा स्टेट कराटे चैंपियनशिप चल रही है जिसमें जिला खेल कराते संघ फरीदाबाद की टीम रवाना हुई। टीम को हरी झंडी देकर जिला खेल कराटे संघ के चेयरमैन राकेश खटाना, अध्यक्ष सलमान अली, चीफ टेक्निकल डायरेक्टर इंटरनेशनल रेफरी गंगेश तिवारी, महासचिव अमरेश सिंह, पार्षद मनोज, पार्षद कविंद्र चौधरी, कमल दायमा, सुनील यादव, अर्जुन कंडारी व सुधीर वर्मा ने रवाना किया।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नासिर हुसैन को पुरुष टीम का कोच और मुकेश सोलंकी को टीम मैनेजर बनाया गया और वहीं महिला टीम कोच नीतू और टीम मैनेजर नेहा को बनाया गया। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद से 87 खिलाडिय़ों ने भाग लिया है। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद के कई एकेडमी ओ ने भाग लिया जिसके कोच नासिर हुसैन, इंद्रजीत, नितेश, अजीत सिंह, मुकेश सोलंकी, नवीन, नीतू कुमारी, विपिन, जीवनदीप व आकर्षश हैं।
जिला खेल कराटे संघ के अध्यक्ष सलमान अली ने खिलाडिय़ों को रवाना करते कहा कि जिले की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी, ऐसा उन्हें पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि जिले के खिलाडिय़ों ने इस प्रतियोगिता के काफी कठिन परिश्रम किया है, जिसका परिणाम बेहतर निकलेगा।

 
								