Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 19 अक्टूबर। हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री श्री राजेश नागर ने आज प्रदेश वासियों को दीपों के उत्सव दिवाली की मंगलकामनाएं दी। उन्होंने नागरिकों को अपने शुभकामना सन्देश में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के यशस्वी नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश विकास और तरक्की की राह पर लगातार अग्रसर है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वाहन पर हम हरियाणा में जन – जन के उत्थान और प्रगति की नई गाथा लिख रहे हैं। हरियाणा प्रदेश विकास का नया मॉडल बनकर उभर रहा है।
श्री नागर ने कहा कि सभी 24 फसलों की खरीद एम.एस.पी पर करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। मेरी फसल – मेरा ब्यौरा पोर्टल की मदद से पिछले 11 सीजन में डी.बी.टी के माध्यम से 12 लाख किसानों के खातों में 1 लाख 50 हज़ार करोड़ रुपए की फसल खरीद की राशि डाली गई है। किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई असुवुधा न हो, यह भी सुनिश्चित किया गया है।
उन्होंने कहा कि खरीफ 2019 से प्रत्येक जिले की सभी तहसीलों/उप तहसीलों में टैबलेट के माध्यम से फसलों की ई – गिरदावरी की जा रही है।
राज्य मंत्री श्री नागर ने कहा कि अंत्योदय अन्न योजना परिवारों को 35 किलोग्राम प्रति परिवार तथा बी.पी.एल परिवारों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति माह दिया जा रहा है। इन्होने कहा कि ‘एक देश एक राशन कार्ड योजना’ लागू करना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कम्प्यूटरीकरण, ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के तहत गैस कनेक्शन देना और केरोसिन मुक्त राज्य का दर्जा प्राप्त करने वाला हरियाणा एक अग्रणी प्रदेश है।
राज्य मंत्री श्री राजेश नागर ने कहा कि रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर हर किसी के स्वास्थ्य, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करते हैं। दीपों की तरह अपने जीवन में सकरात्मकता बनायें रखें और पर्यावरण को ध्यान में रखकर निराशा पर आशा की विजय का यह संकल्प दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाएं।