Connect with us

Faridabad NCR

हरियाणा पुलिस पुरूष की टुकड़ी पहले, महिला दूसरे तथा झांकियों में ट्रैफिक पुलिस रही दूसरे स्थान पर

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 73वें गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह में बुधवार को परेड में हरियाणा पुलिस (पुरूष) की टुकड़ी पहले, हरियाणा पुलिस (महिला) दूसरे और एनसीसी आर्मी और सैंट जोंस एम्बुलेंस सयुंक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। विभिन्न विभागों और उद्योगों द्वारा अपनी विकास योजनाओं को प्रदर्शित करती हुई झांकियां निकाली गई। इन झाकियों में ट्रैफिक पुलिस ने दूसरा स्थान अर्जित किया।
योगा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सभी टीमों को पुरस्कृत किया गया।
परेड में शामिल सभी टुकडिय़ां भव्य मार्च पास्ट में शामिल हुई तथा मुख्य मंच के सामने से गुजरते हुए मंत्री को सलामी दी। परेड कमाण्डर एसीपी मुनीष सहगल के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस टुकड़ी के इन्चार्ज पीएसआई विशाल, हरियाणा पुलिस महिला टुकड़ी की इन्चार्ज पीएसआई सुमन, हरियाणा होमगार्ड टुकड़ी के इन्चार्ज एसजे बिजेन्द्र, एनसीसी एसआर विंग टुकड़ी के इन्चार्ज विकास, एनसीसी जेआर विंग टुकड़ी के इन्चार्ज रविकु मिश्रा, सैंट जोनसन ब्रिगेड टुकड़ी के इन्चार्ज विनीत, भारतीय स्काउट टुकड़ी के इन्चार्ज अमन कुमार, भारतीय गाइड टुकड़ी के इन्चार्ज पंकज कुमार, हिन्दुस्तान स्काउट टुकड़ी के इन्चार्ज सचिन, हिन्दुस्तान गाइड टुकड़ी की इन्चार्ज मनिषा और प्रजातंत्र के प्रहरी के इन्चार्ज गोल्डी रहे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बेहतरीन देशभक्ति व देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत राजकीय माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा के विद्यार्थियों ने तेरी मिट्टी में मिल जावा, वन्देमातरम वन्देमातरम, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओल्ड के विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी लोकगीत होलिया में उडे रे गुलाल, कहियो मंगेतर से, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल एन आईटी-5 के विद्यार्थियों ने हरियाणवी नृत्य हरियाणा एक हरियाणवी एक, दुनिया में होगा नाम मेरे हरियाणा का, झुलण जांगी हे मां मेरी बागां मै सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिनमें हरियाणा के अलावा पंजाब व राजस्थान की समृद्घ संस्कृति की झलक देखने को मिली। गणतंत्र दिवस समारोह का समापन राष्टीय गान से हुआ। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का गंभीरता से पालन किया गया।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। हर वर्ष फरीदाबाद जिले में कार्यरत डीएसपी CID मनीष सहगल तथा उप निरीक्षक उमेश कुमार को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही फरीदाबाद में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथि श्री संदीप सिंह द्वारा 19 पुलिसकर्मियों को सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया है।
इसके अलावा गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि खेल मंत्री श्री संदीप सिंह से सम्मान प्राप्त करने वाले 19 पुलिसकर्मियों का विवरण निम्न प्रकार है:-
1. ESI शहीद अहमद 2. PSI ममता 3. सिपाही मनोज कुमार 4. सिपाही सुशील 5. ASI राजबीर 6. SI अश्वनी 7. सिपाही रहीश 8. SI उमेश कुमार 9. SI ब्रह्म 10. ASI कमल चंद 11. ASI अनीता 12. मुख्य सिपाही जसविन्द्र 13. SI मनोज कुमार 14. प्रधान सिपाही राकेश कुमार 15. ASI रमेश चन्द्र 16. सिपाही संदीप 17. सिपाही आजाद 18. महिला SI बबिता 19. SI प्रदीप 20. प्रधान सिपाही मान सिंह
इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र गुप्ता, विधायक राजेश नागर,हरियाणा महिला आयोग की चैयरपर्सन रेनू भाटिया, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, सीपी विकास अरोड़ा, डीसी जितेन्द्र यादव, एमसीएफ कमीशनर यशपाल, एडीसी सतबीर मान, एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम नसीब कुमार, ज्वाइंट कमीशनर एमसीएफ डाँ नरेश कुमार, डीआरओ बिजेन्द्र राणा व पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिजन व गणमान्य नागरिक तथा सभी विभागों के जिलाअधिकारी उपस्थित रहे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com