Connect with us

Faridabad NCR

हरियाणा रैड क्रॉस ने सी पी आर मोबाइल वैन के माध्यम से जीवनदायनी मुहिम चलाई : डा मुकेश अग्रवाल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : जिला फरीदाबाद में दिनांक 29 अगस्त को पहुंची सी पी आर मोबाइल वैन के तीसरे दिन वीरवार को डॉक्यूमेंट्री एवं लाइव डेमो देकर जन सामान्य को सी पी आर बारे राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा, मेवला महारजपुर और फरीदाबाद जिले के अनेकों गाँव मलेरना, जाजरू, शाहपुरा, सुनपेड़, ढिग और फतहेपुर बिल्लोच में आम जनता को जागरूक किया गया।
जिला उपायुक्त एवं प्रधान जिला रैड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद श्री विक्रम सिंह एवं सचिव श्री बिजेन्दर सोरोत के मार्गदर्शन में संचालित मोबाइल वैन ने आज गांव गांव जाकर सी पी आर टेक्निक के बारे में जागरूक किया गया जिसको जन सामान्य ने काफी सराहा।
सचिव श्री बिजेन्दर सोरोत ने बताया कि हर परिवार के सभी सदस्यों को सी पी आर तकनीकी आनी चाहिए ताकि हार्ट अटैक, पानी में डूबने, जहर लेने, बिजली का करंट लगने, सड़क दुर्घटना में काफी मात्रा में रक्त बहने पर पीड़ित को सांस न आने और हार्ट के काम न करने की स्तिथी में सी पी आर देकर उसकी जिंदगी को काफी हद तक सुरक्षित किया जा सकता है।
जिला रैड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद की जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्री पुरुषोत्तम सैनी ने बताया की पीड़ित की सांसे बंद होने और हार्ट काम न करने की सूरत में छाती के मध्य भाग स्ट्रनम हड्डी पर 100-120 प्रति मिनट की गति से 5-6 सेंटीमीटर गहरा दवाब देते हुए उसकी सांसे जोड़े रखना सी पी आर विधि है।
इस जागरूकता कार्यक्रम में सहयोगी के तौर पर लिपिक अरविन्द शर्मा, प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ता श्री जितेंदर कौशिक, श्री कृष्ण कुमार, डॉक्टर दुर्गेश शर्मा, श्रीमती मीनू कौशल, श्री प्रेम चाँद गौर, श्री दर्शन भाटिया, श्री धर्मेंद्र परामर्शदाता, श्री मनदीप, देवराज मित्तल, श्री पवन, अशोक कुमार व् अन्य स्वयं सेवकों ने भरपूर सहयोग किया।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा, मेवला महारजपुर प्रधानाचार्य के प्रधानचार्य श्री रविंदर कुमार मनचंदा, तथा सम्बंधित गाँवों के सरपंच एवं गणमान्य व्यक्तिओं ने हरियाणा राज्य रैड क्रॉस के इस मुहिम से जुड़े सभी अधिकारियों की इस पहल की प्रशंसा की।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com