Faridabad NCR
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने बच्चों में तनाव को कम करने के लिए जिला स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं करवाई
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 मई। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के निर्देशानुसार व उपायुक्त फरीदाबाद के मार्गदर्शन में जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से लाकडाउन के चलते बच्चों में तनाव को कम करने के लिए 8 से 15 मई तक विभिन्न आयु वर्ग के लिए अलग-अलग कैटेगरी में जिला स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं करवाई गई।
जिला बाल कल्याण अधिकारी एसएल खत्री ने बताया कि यह प्रतियोगिताएं तीन ग्रुपों में करवाई गई थी, जिसमें प्रथम ग्रुप में 3 साल से 5 साल, द्वितीय ग्रुप में 6 साल से 10 साल तथा तृतीय ग्रुप में 11 साल से 14 साल की आयु के बच्चे थे। उन्होंने बताया कि 10 मई को कविता प्रतियोगिता के लिए 357 ऑनलाइन विडियो क्लिप, भाषण प्रतियोगिता के लिए 308 ऑनलाइन विडियो क्लिप, निबंध लेखन में 354 ऑनलाइन विडियो क्लिप, कहानी प्रतियोगिता के लिए 206 व नकल प्रतियोगिता के लिए 56 ऑनलाइन विडियो क्लिप ईमेल द्वारा प्राप्त हुई, जिनका आज 28 मई को तीनो ग्रुपों के सभी सब-ग्रुप का परिणाम निकाला गया। निर्णायक मंडल की भूमिका रविंदर कुमार मनचंदा, विनोद कुमार व गीता सिंह ने निभाई। इन प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को उनकी श्रेणी में आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। इन प्रतियोगिताओं की दो-दो मिनट की विडियो क्लिप तथा फोटो ई-मेल इंसइींूंदइिकबवउचमजपजपवद/हउं