Connect with us

Faridabad NCR

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो फरीदाबाद यूनिट की नशे पर बड़ी कार्यवाही, बादशाहपुर गुरूग्राम से मौके पर नशा तस्कर को काबू कर 850 ग्राम गांजा बरामद

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : गुरूग्राम हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन व श्री शशांक कुमार सावन एवं श्रीमती निकिता खट्टर, आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट फरीदाबाद ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए नशा तस्कर को झुग्गी गाँव फाजिलपुर ढाणी गुरुग्राम से 848 ग्राम गांजा पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार वशिष्ट, एच.पी.एस. हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो गुरूग्राम एवं युनिट फरीदाबाद प्रभारी निरीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि सहायक सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र के नेतृत्व में एच.एन.सी.बी युनिट फरीदाबाद की एक पुलिस टीम जिसमें सिपाही मंजीत, संजीव व दीपक बराये रोकने नशीला पदार्थ बस स्टैंड फाजिलपुर गुरुग्राम के पास में मौजुद थे। तभी एक गुप्त सुचना मिली कि नारायणी पत्नी रफ़्तार निवासी झुग्गी गाँव फाजिलपुर ढाणी गुरुग्राम में गांजा की सप्लाई करने आयेगी। यह नशा व्यापार में लिप्त है। अगर तुरन्त रैड की जावे तो नारायणी पत्नी रफ़्तार निवासी झुग्गी गाँव फाजिलपुर ढाणी गुरुग्राम गांजा सहित काबु आ सकती है। टीम मौके पर पहुंची और नशा तस्कर को माल समेत काबू किया। मौके पर राजपत्रित अधिकारी श्री अख्तर हुसेन नायब तहसीलदार बादशाहपुर गुरुग्राम की मौजूदगी में तलाशी लेने पर प्लास्टिक थैली से 848 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसके संबंध में थाना बादशाहपुर, गुरूग्राम में मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS ACT) के तहत अभियोग दर्ज किया गया। फरीदाबाद यूनिट इंचार्ज ने बतलाया कि इसके अलावा जो भी इस केस में संलिप्तता मिलेगी उनको भी काबू किया जाएगा। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फरीदाबाद के इंचार्ज इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि हरियाणा में नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आम जन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा ।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com