Faridabad NCR
हरियाणा राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के अध्यक्ष पी. राघवेन्द्रा राव ने औद्योगिक संघों के साथ की बैठक
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 06 अप्रैल। फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल ऐसोसिएशन के प्रांगण में आज बुधवार को पी. राघवेन्द्रा राव, (अध्यक्ष) हरियाणा राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, पंचकुला की अध्यक्षता में उद्योगो से संबंधित समस्याओं के निवारण हेतू बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत पी. राघवेन्द्रा राव द्वारा पौधारोपण के कार्य से की गई। जिसमें मुख्य रूप से फरीदाबाद की फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल ऐसोसिएशन, क्रैशर ऐसोसिएशन व अन्य 10 ऐसोसिएशन ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त पलवल इंडस्ट्रीयल ऐसोसिएशन, मेवात चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, एनसीआर ब्रिक्सि ऐसोसिएशन व क्रशर ऐसोसिएशन ने भाग लिया। इसमे मुख्य रूप से बीआर भाटिया, नरेन्द्र अग्रवाल, एससी कतशन, राजीव चावला, एसएस तंवर, सुब्राती खान, सुरेन्द्र चैहान, करमबीर सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने विस्तार से अपनी समस्याऐं पी. राघवेन्द्रा राव, अध्यक्ष, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, पंचकुला के सम्मुख रखी।
बैठक में मुख्य मांग डीजल (डीजीसेट) को प्रतिदिन 2 घंटे आपातकालीन स्थिति में उपयोग करने की इजाज़त मांगी गयी। पीएनजी के मुल्यों के निरधारण हेतू कोई सक्षम प्राधिकरण/नियंत्रक बनाने हेतू निवेदन किया गया, खेतों के अवशेषों व अन्य बायोमास से चलित बायल्रस को चलाने बारे निवेदन किया गया, कम्पनियों के नाम परिर्वतन व अन्य परिर्वतन का सरलीकरण करने की इच्छा जाहिर की गयी, बैंक गारंटी/ परफोरमेन्स सिक्योरिटि कम्पनियों को वापिस करने बारे, जो कम्पनियां ग्रीन कैटेगरी के अन्तर्गत आती है तथा आईएमटी इंडस्ट्रीयल ऐसोसिएशन में हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही की बजाय उनको सीधे सीटीओ अपलाई करने हेतू आवश्यक समय देने का कष्ट किया जाए। जो इकाई गैर अधिसुचित क्षेत्र में है, उनको CLU/ Building Plan के बिना CTE/CTO दी जाऐ व 8. मेवात (नूंह) क्रैशर जोन वालों को लोडर व फव्वारों के संचालन के लिए (डीजीसेट) उपयोग करने की अनुमति दी जाए। इसके अतिरिक्त अन्य कई मुद्दे भी बैठक में उठाये गये।
अध्यक्ष पी. राघवेन्द्रा राव ने मांग पहली 3 मांगों पर विचार करने का आशवासन दिया। 4 व 5वीं मांग को लेकर मौके पर उपस्थित संजीव बुद्धिराजा, SEE, (HQ) विजय चैधरी, RO, (Palwal) व श्री दिनेश कुमार RO, (Ballabgarh) को निर्देश दिये कि सभी कम्पनियों की बैंक गारंटी व परफोरमेन्स सिक्योरिटि वापिस की जाए। छठी मांग के बारे में ऐसोसिएशन को आशवासन दिया गया कि इस पर विचार करके कोई रास्ता निकाला जाएगा।
इसके अतिरिक्त अन्य मांगो पर भी जो सरकार से सम्बन्धित हैं, उनको सरकार को भेज कर समाधान का प्रयास किया जाएगा। बैठक में काफी समस्याओं का निवारण मौके पर ही किया गया व अन्य बिन्दुओं के उचित निवारण का आशवासन अध्यक्ष पी. राघवेन्द्रा राव द्वारा दिया गया। इस प्रकार के समाधान शिविर का आयोजन पहली बार किया गया। जिसका सभी औद्योगिक संघों ने स्वागत किया और अध्यक्ष पी. राघवेन्द्रा राव का आभार व्यक्त किया।