Faridabad NCR
हरियाणा राज्य परिवहन फरीदाबाद की राज्यीय, अंतर्राज्यीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बस सेवा 4 जून से
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 3 जून। हरियाणा राज्य परिवहन फरीदाबाद की राज्यीय, अंतर्राज्यीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बस सेवा 4 जून से शुरू की जा रही है। महाप्रबंधक राजीव नागपाल ने बताया कि अंतर्राज्यीय रूट पर बल्लबगढ़ से अलीगढ़-पलवल के लिए बस सुबह 6.30 बजे व 11 बजे, बल्लबगढ़ से आगरा-बल्लबगढ़ के लिए सुबह 7 बजे व 10 बजे बल्लबगढ़ से अलीगढ़-बल्लबगढ़ के लिए 12 बजे, बल्लबगढ़ से जयपुर-बल्लबगढ़ सुबह 5.40 बजे, बल्लबगढ़ से बुलंदशहर-बल्लबगढ़ के लिए सुबह 8 बजे चलेंगी। उन्होंने बताया कि राज्यीय रूट पर बल्लबगढ़ से चंडीगढ़-बल्लबगढ़ के लिए 5.30 बजे, बल्लबगढ़ से हिसार-गुरूग्राम-रोहतक-बल्लबगढ़ के लिए सुबह 6 बजे, बल्लबगढ़ से भिवानी वाया झज्जर-बल्लबगढ़ दोपहर बाद एक बजे, बल्लबगढ़ से गुरूग्राम दोपहर बाद 3.30 बजे, बल्लबगढ़ से हथीन वाया सोहना सायं 5 बजे, बल्लबगढ़-सोहना-नारनौल-बल्लबगढ़ सुबह 6 बजे, बल्लबगढ़-गुरूग्राम सुबह 7 बजे व सायं 5.30 बजे, बल्लबगढ़-होडल सायं 5 बजे, बल्लबगढ़-हथीन सायं 4.30 बजे, बल्लबगढ़-सोहना वाया धौज सायं 5 बजे चलेंगी। इसी प्रकार जिला में बल्लबगढ़-बदरपुर बोर्डर-बल्लबगढ़ सुबह 7 बजे व 8 बजे, बल्लबगढ़-मोहना वाया छायसा-बल्लबगढ़ सुबह 8 बजे, बल्लबगढ़-मोटूका-दूल्हपुर-बल्