Connect with us

Faridabad NCR

वन स्टॉप सेंटर परिसर में बनाये गये प्री-मैरिटल काउंसलिंग सेंटर का हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने किया उद्घाटन

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 08 मार्च। युवा शक्ति को विवाह से पूर्व मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक रूप से तैयार करने के उद्देश्य से ताकि वे अपने रिश्ते को बेहतर तरीके से समझ सकें और एक सफल वैवाहिक जीवन के साथ एक सुदृढ समाज का निर्माण करने में सहभागी बन सकें, इस सकारात्मक सोच को सार्थक करने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फरीदाबाद स्थित वन स्टॉप सेंटर में प्रदेश के दूसरे विवाह पूर्व परामर्श केंद्र (प्री-मैरिटल काउंसलिंग) “तेरे मेरे सपने” की शुरुआत की है।
जिला के नागरिक अस्पताल में स्थापित इस केंद्र का हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।
हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने विवाह पूर्व परामर्श केंद्र का विधिवत रूप से शुभारंभ करने उपरांत कहा कि आज की आधुनिकता भरी जीवनशैली में जब हमारी वैवाहिक जीवन की समृद्ध व सुदृढ़ परंपरा किसी ना किसी रूप में प्रभावित हो रही है। ऐसे में राष्ट्रीय महिला आयोग का “तेरे मेरे सपने” जैसा सशक्त व सूझबूझ के साथ किया गया अनूठा व सार्थक प्रयास है जिसमें समाज की भी महती भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि आयोग का प्रयास है कि पारिवारिक ताने बाने की जो हमारी सुंदर संरचना रही है उसको बरकरार रखते हुए परिवार से समाज व समाज से राष्ट्र निर्माण की परिपाटी पर हम आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजय रहाटकर के कुशल मार्गदर्शन में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में देश के 9 राज्यों में 21 स्थानों पर विवाह पूर्व परामर्श केंद्र की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि इन परामर्श केंद्रों में विवाह से पूर्व युवा शक्ति को वैवाहिक जीवन में आपसी आत्मीयता व रिश्तों की बेहतर समझ कैसे विकसित की जा सके व इसके बारे में जागरुक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोग प्रयासरत है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया है। उसमे नारी शक्ति भी प्राथमिकता के साथ अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेगी।
वैवाहिक जीवन में आने वाली चुनौतियों से निपटने का मार्गदर्शन बनेंगे सेंटर : रेणु भाटिया
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि आज जब समाज में शादी के उपरांत नव दंपति में बेहतर समन्वय नहीं हो पाता है। जिसका सीधा प्रभाव बच्चों पर पड़ता है। इन परिस्थितियों से निपटने में ये परामर्श केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों में विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया जाएगा, जिसमें शादी के रिश्ते को समझने, परिवार की भूमिका, भावनात्मक जुड़ाव और वैवाहिक जीवन में आने वाली चुनौतियों से निपटने के तरीके सिखाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस पहल के प्रचार-प्रसार के लिए संचार के सभी प्रमुख साधनों का प्राथमिकता के साथ उपयोग किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इस बारे में जागरूक हो सकें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग के वरिष्ठ रिसर्चर एवं सलाहकार डॉ. एस.एस. सेनापति, महिला एवं बाल विकास विभाग फरीदाबाद की जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी, परामर्श केंद्र की काउंसिलर प्रियंका गुप्ता, वन स्टॉप सेंटर की इंचार्ज मीनू यादव, जिला संरक्षण एंव बाल विवाह निषेध अधिकारी हेमा कौशिक, पुलिस निरीक्षक माया सहित नागरिक अस्पताल का महिला स्टाफ व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com