Connect with us

Faridabad NCR

हरियाणा पर्यटन निगम कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन न मिलने से खफा होकर किया रोष व्याप्त

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 8 जुलाई। हरियाणा पर्यटन निगम कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन न मिलने से खफा होकर आज सूरजकुंड पर हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की गेट मीटिंग होटल राजहंस के प्रधान मुरारीलाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इसका संचालन सचिव ठाकुर पंवार ने किया। पर्यटन प्रशासन द्वारा निगम बेस कीमती जमीन को निजीकरण के तहत देने व तीन महीने अप्रैल मई जून का वेतन न मिलने से रोष व्याप्त करने के लिए 15 जुलाई के अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर होने जा रहे प्रदर्शन में पर्यटन के कर्मचारी बढ़चढ़कर भाग लेगे। बैठक को मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए राज्य वरिष्ठ उपप्रधान युद्धवीर खत्री, उपप्रधान डिगम्बर डागर ने कहा की सरकार व टूरिज्म प्रशासन कोरोना काल को  अवसर के रूप में भुनाते हुए फायदे में चल रहे पर्यटन केंद्रों का निजी करण करना चाहती है। जिसको पर्यटन का कर्मचारी किसी भी हालात में मंजूर नहीं करेगा और इसके खिलाफ आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि पहले से ही लंबित मांग व मुद्दे जिसमें मकान किराया भत्ता जो अभी तक सातवें वेतन आयोग के अनुसार नहीं दिया है। एलटीसी, सेवा नियम जोकि काफी लंबे समय से पाइप लाइन में पड़े हुए हैं, उनको लागू करना, सभी कैडरों की पदोन्नति, पर्यटन कर्मियों को भी कोरोना वारियर्स में शामिल करवाना आदि मांगों को लेकर मीटिंग में विस्तृत चर्चा करते हुए इनको मनवाने के लिए आंदोलन करने पर जोर दिया गया।
गेट मीटिंग को राज्य के सचिव विरेन्द्र शर्मा, राज्य कमेटी सदस्य अशोक कुमार, सनबर्ड के प्रधान राजेश यादव, सुभाषचंद्र बिधुडी, सतबीर सिंह, गजेन्द्र, संगीत, धर्मपाली ने भी संबोधित किया।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com