Connect with us

Faridabad NCR

हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ द्वारा सभी पर्यटन केंद्रों में किया धरना प्रदर्शन

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा टुरिज़म कर्मचारियों ने वेतन ना मिलने, बेस क़ीमती पर्यटन केंद्रों को बेचने के ख़िलाफ़, सातवें वेतन आयोग का बक़ाया मकान भत्ता, कर्मचारियों की नई भर्ती व लम्बित सेवा नियम, कैशलेस मेडिकल, सभी वर्ग के कर्मचारियों की पदोन्नति, अधिकारियों की तानाशाही के विरोध में फ़रीदाबाद व पलवल में कर्मचारियों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। यूनिट के पदाधिकारियों ने अपने अपने कोम्पलेक्सों में गेट मीटिंग कर प्रशासन की वादा खिलाफ़ी के विरुद्ध नारेबाज़ी की। सूरजकुंड के होटल राजहंस, मोटल सनबर्ड, लेकव्यू हट्स, हरमिटेज हट्स, में दिगंबर सिंह, विरेंदर शर्मा, मुरारीलाल, अशोक कुमार, राजेश यादव, सुभाष चंद, रतिपाल, ठाकुर सिंह बड्खल लेक में युद्धवीर सिंह, मनोजकुमार, चाँदना गोल्फ़क्लब में लच्छीराम, कुंदनलाल, मैगपाई में टीकाराम शर्मा, सुभाष चंद, कल्लूराम नाहरसिंह महल में सुभाष देसवाल, मामराज होडल डबचिक में देवेंदर नंबरदार, बेदों देवी ने कर्मचारियों का नेतृत्व करके सरकार व निगम प्रशासन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया। कोरोना काल में पर्यटन केंद्रों में डॉक्टर्ज़, पैरामेडिकल स्टाफ़ ठहरा हुआ था।उनके खाने पीने व रहने जिम्मेदारी निगम कर्मियों ने दिन रात सेवा करके निभाई। उनके करोड़ों का बिल सरकार ने अभी नही दिया है।वेतन ना मिलने पर कर्मचारी सड़क पर आ गए हैं। दूसरी तरफ़ सरकार इन क़ीमती कोप्मलेक्सों को निजी हाथों में देने पर उतारू है। सुभाष बराला का हालिया बयान इसकी पुस्टि करता है। इसलिए 08 सितंबर को राज्य कमेटी की मीटिंग राज्य प्रधान श्री सुरेश नोहरा की अध्यक्षता में बड्खल पर्यटन स्थल में बुलाई गई। मीटिंग का संचालन महासचिव श्री सुभाष देसवाल ने किया। मीटिंग में बताया कि 11अगस्त को हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक के साथ हुई वार्ता में माँगों को एक महीने के अंदर पूरा करनेपर सहमति बनी थी।जिसके कारण पूर्व नियोजित धरनों प्रदर्शनों स्थगित कर दिया गया था।मगर अभी तक माँगों को अमल में ना लाने पर हरियाणा टूरिज़्म कर्मचारी संघ सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर दोबारा आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।जिसके तहत 18 सितंबर से 22 सितंबर तक सभी कोम्पलेक्सों में गेट मीटिंग की जाएँगी और 23 सितंबर से 11 नवंबर तक धरने दिए जाएँगे। इसके बाबजूद निगम प्रशासन ने माँगों पर संज्ञान नही लिया तो हरियाणा टुरिज़म कर्मचारी संघ एक बड़े आंदोलन की घोषणा करेगा।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com