Faridabad NCR
हरियाणा व्यापार मंडल ने ट्रेड लाइसेंस को सरलीकरण करने के लिए निगमायुक्त का आभार व्यक्त किया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 10 जुलाई। हरियाणा व्यापार मण्डल ने नगर निगम प्रशासन के द्वारा औद्योगिक व वाणिज्यिक इकाईयों को ट्रेड लाईसेंस देने की प्रक्रिया का सरलीकरण कर इसके लिए आवेदन करने से लेकर लाईसेंस जारी होने की पूरी प्रक्रिया को पेपरलेस व आनलाईन करने पर निगमायुक्त डा. यश गर्ग से आज यहां उनके कैम्प कार्यालय में मिलकर उनका आभार प्रकट किया। हरियाणा व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष राम जुनेजा के नेतृत्व में निगमायुक्त से मिले प्रतिनिधिमंडल में अन्य के इलावा व्यापारी नेता प्रेम खटटर, पवन भाटिया, विनोद आहुजा, सचिन चावला, मनीष शर्मा, संजय कुकरेजा व कैमिकल एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार आदि सम्मिलित थे। प्रतिनिधिमंडल ने निगमायुक्त को बताया कि निगम प्रशासन के इस निर्णय से शहर के उद्योगपतियों व व्यापारियों की एक चिरलंबित समस्या का समाधान हो गया है क्योंकि उन्हें ट्रेड लाईसेंस प्राप्त करने के लिए अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था और अब उन्हें निगम कार्यालय के चक्कर काटे बिना ही लाईसेंस प्राप्त हो जायेगा।
जिलाध्यक्ष राम जुनेजा सहित अन्य सभी व्यापारी नेताओं ने निगमायुक्त से सम्पति कर और पानी व सीवर चार्जिज सेवाओं को भी जल्दी से जल्दी आनलाईन करने का निवेदन करते हुए कहा कि शहर के व्यापारी व उद्योगपति नगर निगम प्रशासन को करों की अदायगी करने में कभी भी पीछे नहीं रहें, लेकिन निगम कार्यालय में कर व लाईसेंस फीस जमा करते समय उन्हें हो रही परेशानी से वे दुःखी थे। उन्होंने निगमायुक्त को विश्वास दिलाया कि वे अब शहर के एक-एक व्यापारी को आनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से ट्रेड लाईसेंस लेने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि जी.एस.टी. लागू होने की तिथि से ही ट्रेड लाईसेंस फीस लेकर लाईसेंस जारी किया जाए। उन्होंने बताया कि सी.एल.यू. नीति को भी जल्दी से जल्दी लागू करने की मांग पर निगमायुक्त ने शीघ्रताशीघ्र उचित निर्णय लेने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया।