Faridabad NCR
हरियाणा खरा तब होगा जब सिक्के के एक तरफ मोदी और दूसरी तरफ मनोहर होगा : विधायक नरेंद्र गुप्ता
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 16 फरवरी। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि केंद्र में मोदी व प्रदेश की मनोहर सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए निरंतर प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। विकसित भारत-विकसित हरियाणा जन संकल्प के तहत विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के लाइव प्रसारण कार्यक्रम सेक्टर-16 स्थित अनाज मंडी फरीदाबाद में आयोजित हुआ, जिसमें फरीदाबाद विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। हरियाणा के रेवाड़ी से शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को रेवाड़ी में एम्स, रोहतक, हांसी, हिसार, जीन्द जिला को रेल लाइन कनैक्टिविटी और गुरूग्राम मेट्रो विस्तार सहित लगभग 10 हजार करोड़ रुपए की धनराशि की सौगात दी है।
इस अवसर पर फरीदाबाद विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के लिए अच्छे स्वास्थ्य के लिए रेवाड़ी में 22वें एम्स हॉस्पिटल का आज शिलान्यास किया है। मोदी सरकार इससे पहले कैंसर और किडनी के इलाज के लिए झज्जर में भी एक बहुत बड़े अस्पताल का शिलान्यास कर चुकी है। विकसित भारत यात्रा के द्वारा सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है और सरकार आपके द्वार स्वयं आ रही है। उज्ज्वला योजना के द्वारा महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर दिए जा रहे हैं। देश के किसी भी प्रदेश में गरीबी रेखा की सीमा एक लाख 20 हजार ही है लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसको बढक़र एक लाख 80 हजार किया। प्रदेश में मॉडल संस्कृति के रूप में सरकार ने राजकीय विद्यालयों की काया पलट की और पिछले 3 सालों में 5 लाख से ज्यादा नए बच्चों ने सरकारी स्कूलों में एडमिशन लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए वर्ष 2019 में पंचायत में 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित कर उस पर चुनाव लडऩे का अधिकार दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 35 प्रतिशत आरक्षण का विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं के लिए बिल पेश किया, जो 2029 के चुनाव में हकीकत बनाकर उतरेगा। जैसे हर सिक्के के दो पहलू होते हैं वैसे ही हरियाणा खरा तब होगा, जब सिक्के के एक तरफ मोदी और दूसरी तरफ मनोहर होगा। हमारे बच्चो को बिना खर्ची व बिना पर्ची नौकरी दिलाने का कार्य मनोहर सरकार ने किया और ऐसी जनहित के अनेकों कार्य वर्तमान सरकार ने किए हैं।
विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि हरियाणा और देश के अंदर विकास की ब्यार बह रही है। एक समय था जब इलाज करने के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ता था और आज प्रधानमंत्री ने रेवाड़ी में इसका शिलान्यास कर दिया हैं। मोदी जी ने हरियाणा को हजारों सौगात दी है। स्वच्छता, स्वास्थ्य, बेटियों के विकास, बुजुर्गों के लिए जो सोच प्रधानमंत्री रखते हैं वही सोच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी रखते हैं। सबका साथ सबका विकास की नीति से वह जनहित में लगातार नई-नई योजनाएं ला रहे हैं। मोदी सरकार ने समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति के लिए रोटी और पानी का इंतजाम किया। हर बेघर को उन्होंने घर और हर घर में नल और नल में जल पहुंचाया। अब मोदी मनोहर सरकार की जोड़ी ने मॉडल संस्कृति जैसे विद्यालय खोले हैं, जिनमें इंग्लिश मीडियम पढ़ाई होती है। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की मनोहर सरकार की अन्त्योदय योजना के तहत लाभार्थीयों को सर्टिफिकेट वितरित किए और सभी बुजुर्गो को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़, पूर्व जिला महामंत्री भाजपा मूलचंद मित्तल, जिला सचिव भाजपा मुकेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा पंकज पूजन रामपाल, ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम शिखा अंतिल, निवर्तमान पार्षद सुभाष आहुजा, निवर्तमान पार्षद छत्तरपाल सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।