Faridabad NCR
हरियाणा खरा तब होगा जब सिक्के के एक तरफ मोदी और दूसरी तरफ मनोहर होगा : विधायक सीमा त्रिखा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 16 फरवरी। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की मनोहर सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए निरंतर प्रतिबद्धता से कार्य कर रही हैं। विकसित भारत विकसित हरियाणा जन संकल्प के तहत विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का लाइव प्रसारण कार्यक्रम एसजीएम नगर के बुद्ध विहार पार्क में आयोजित किया गया, जिसमें बडख़ल विधायक सीमा त्रिखा और भाजपा जिला मंडल अध्यक्ष राज कुमार वोहरा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। हरियाणा के रेवाड़ी से आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को रेवाड़ी में एम्स, रोहतक, हांसी, हिसार, जीन्द रेल लाइन और रेल कनेक्टीविटी और गुरूग्राम मेट्रो विस्तार सहित लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की धनराशि की सौगात दी है। इस अवसर पर बडख़ल विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के लिए अच्छे स्वास्थ्य के लिए रेवाड़ी में 22वे एम्स हॉस्पिटल का आज शिलान्यास किया है। मोदी सरकार से पहले कैंसर और किडनी के इलाज के लिए झज्जर में भी एक बहुत बड़े अस्पताल का शिलान्यास कर चुकी है विकसित भारत यात्रा के द्वारा सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है और सरकार आपके द्वार स्वयं आ रही है। उज्ज्वला योजना के द्वारा महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर दिए जा रहे हैं। जैसे हर सिक्के के दो पहलू होते हैं वैसे ही हरियाणा खरा तब होगा, जब सिक्के के एक तरफ मोदी और दूसरी तरफ मनोहर होगा। हमारे बच्चो को बिना खर्ची बिना पर्ची नौकरी दिलाने का काम मनोहर सरकार ने किया और ऐसी जनहित के अनेकों कार्य सरकार ने किए हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि हरियाणा और देश के अंदर विकास की ब्यार बह रही है एक समय था जब इलाज करने के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ता था और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी में इसका शिलान्यास किया हैं। मोदी जी ने हरियाणा को हजारों सौगात दी है। सबका साथ सबका विकास की नीति से वह जनहित में लगातार नई-नई योजनाएं ला रहे हैं। मोदी सरकार ने समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति के लिए रोटी और पानी का इंतजाम किया।
इस अवसर पर एसडीएम अमित मान, परवीन जोशी, पूर्व मेयर सुमन बाला, सतेंद्र पांडे, कमल शर्मा, यशपाल जय सिंह, सुरजीत नागर, नारायण वर्मा सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।