Connect with us

Faridabad NCR

जनाकांक्षाओं पर असफल साबित हुई हरियाणा की भाजपा गठबंधन सरकार : रोहित नागर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रोहित नागर ने कहा है कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार जनाकांक्षाओं पर पूरी तरह से असफल साबित हो रही है, पिछले नौ सालों में इस सरकार ने जनता को सिवाए महंगाई और भ्रष्टाचार के कुछ नहीं दिया, यही कारण है कि आज तिगंाव सहित पूरा हरियाणा विकास के मामले में कोसों पीछे छूट गया है। श्री नागर कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत तिगांव विधानसभा क्षेत्र की राजीव नगर कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान लोगों ने रोहित नागर का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। श्री नागर ने लोगों को कांग्रेस पार्टी द्वारा देश व प्रदेश में कराए गए विकास कार्याे के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है, यह सिर्फ जुमलेबाजी करते है, जबकि जमीनी स्तर पर इनका कहीं कोई विकास नजर नहीं आता, आज तिगांव क्षेत्र पूरी तरह से विकास से महरूम है, चाहे गांव हो या कालोनियां सभी जगह लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित है, जबकि भाजपाई कागजों में विकास की बातें करके लोगों को बरगलाने का काम कर रहे है, लेकिन जनता अब इन भाजपा सरकार की नीति और नीयत भली भांति जान चुकी है। श्री नागर ने कहा कि वर्ष 2013-14 में कांग्रेस सरकार के दौरान जो बेरोजगारी दर 2.9 प्रतिशत थी, भाजपा सरकार में यह दर बढक़र आज करीब 9.0 प्रतिशत पहुंच गई है, इससे साबित होता है कि सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए कोई कदम नहीं उठाए। श्री नागर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को झटका दे दिया है। सरकार ने अब विभागों की डायरेक्ट भर्ती में भी ग्रुप सी के लिए बनाए नियमों को लागू कर दिया है। जिसमें ग्रुप सी या थर्ड ग्रेड पोस्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं कर दी गई है, जिससे अब थर्ड ग्रेड जॉब के लिए भी न्यूनतम शैक्षिक शैक्षिक योग्यता 10वीं पास है। वहीं चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों के लिए शैक्षिक योग्यता 8वीं से बढ़ाकर दसवीं करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं, जो कि पूरी तरह से गलत और आधारहीन फैसला है।  कार्यक्रम के दौरान लोगों ने रोहित नागर के समक्ष पानी की समस्या, टूटी सडक़ें, रोजगार की कमी जैसी समस्याएं रखी, जिन्हें सुनने के बाद रोहित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और 2024 में इस भाजपा का देश और प्रदेश से बिस्तर बंधना तय है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तिगांव विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास करवाया जाएगा और लोगों को सभी मूलभ्ूात सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद, युवराज पाण्डेय, पंकज सिंह, बिमल, अमित सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com