Connect with us

Faridabad NCR

2036 के ओलम्पिक खेलों में देश के लिए हरियाणा का 36 गोल्ड मैडल जीतने का लक्ष्य : विपुल गोयल

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 2 अगस्त। जिला फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में आज से तीन दिवसीय खेल महाकुंभ 2025 का आरंभ हुआ, जो 2 अगस्त से 4 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस भव्य शुभारंभ समारोह का उद्घाटन हरियाणा सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस अवसर पर एसडीएम फरीदाबाद एवं जिला फरीदाबाद में खेल महाकुंभ आयोजन के नोडल अधिकारी अमित कुमार विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मंत्री विपुल गोयल ने खेल महाकुंभ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों व उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की खेल नीति देश की सर्वश्रेष्ठ नीतियों में से एक है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 के बाद देश सहित राज्य में खेल अवसंरचना (इन्फ्रास्ट्रक्चर) में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जो केंद्र और प्रदेश सरकार की दूरदर्शी व प्रभावशाली नीतियों का प्रतिफल है।

श्री गोयल ने युवाओं से खेलों का सम्मान करने और नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं भी अन्य लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने, खिलाड़ियों के समग्र विकास और उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है तथा निरंतर इस दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि यदि वे मन लगाकर मेहनत करें, तो सरकार उनकी हरसंभव सहायता करेगी और उन्हें हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने इस खेल महाकुम्भ समारोह में भाग लेने वाले सभी खिलाडिओं का धन्यवाद किया और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि यह खेल महाकुंभ प्रदेश के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।

कार्यक्रम में गुरुग्राम मंडल के खेल विभाग के उपनिदेशक गिरिराज सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव (वोट ऑफ थैंक्स) प्रस्तुत किया। उन्होंने मुख्य अतिथि विपुल गोयल सहित सभी विशिष्ट अतिथियों, प्रतिभागी खिलाड़ियों, कोचों, आयोजकों, प्रशासनिक अधिकारियों और दर्शकों का कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने तीन दिवसीय खेल महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित विभागों एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रति भी धन्यवाद प्रकट किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में जिला खेल अधिकारी आशा रानी ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और दर्शकों का स्वागत किया। उन्होंने जानकारी दी कि इस तीन दिवसीय खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों के ठहरने, आने-जाने के किराए तथा खाने-पीने की सभी व्यवस्थाएँ खेल विभाग द्वारा की गई हैं, ताकि प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ में फरीदाबाद जिले को ताइक्वांडो और शूटिंग प्रतिस्पर्धाओं की मेजबानी का अवसर मिला है। आयोजन में हरियाणा के सभी 22 जिलों से लगभग 800 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो फरीदाबाद में आयोजित इस खेल महाकुंभ को गरिमा प्रदान कर रहे हैं।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस खेल महाकुम्भ के दौरान ताइक्वांडो खेल प्रतिस्पर्धा सेक्टर 12 स्थित खेल परिसर के इनडोर स्टेडियम में आयोजित होगी वहीं शूटिंग प्रतिस्पर्धा ग्रीन फील्ड कॉलोनी स्थित 10 एक्स शूटिंग रेंज में आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम के अंत में खेल विभाग के अधिकारियों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों और विशिष्ठ अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गोयल ने कार्यक्रम में उपस्थित रहे अर्जुन अवार्डी एवं पैरा ओलिंपिक खेल मैडल विजेता प्रणव सूरमा तथा ओलिंपियन खिलाड़ी रिदम सांगवान को  स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com