Connect with us

Faridabad NCR

शिव मंदिर के स्थापना दिवस पर हवन और भण्डारे का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : शिव एन्कलेव पार्ट-2 (इस्माइलपुर) स्थित शिव मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में निर्वतमान पार्षद श्रीमति मुनेश भड़ाना, वरिष्ठ भाजपा नेता रवि भड़ाना उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरंभ पर पंडित मनोज कुमार झा ने अतिथिगणों के साथ मिलकर मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की। इसके उपरांत हवन किया गया जिसमें आस पास के इलाके से आए भारी तादाद में लोगों ने आहूति डाली और भण्डारे का प्रसाद चखा। इस मौके पर निर्वतमान पार्षद मुनेश भड़ाना और रवि भड़ाना ने कजंक पूजन किया और उनसे आर्शीवाद लिया। अस अवसर पर मुनेश भड़ाना ने कहा कि देवों के देव महादेव के जितने नाम हैं उतने ही उनके रूप भी हैं। भोलेनाथ के हर रूप की उपासना से नया वरदान मिलता है। उन्होनें कहा कि महादेव का हर रूप कल्याणकारी है। वरिष्ठ भाजपा नेता रवि भड़ाना ने कहा कि भक्तों के लिए तो शिव का दरबार हमेशा ही खुला रहता है. ऐसे ही हैं देवों के देव महादेव उनके हर स्वरूप की अलग ही महिमा है। उन्होनें कहा कि वे भगवान भोले नाथ से प्रार्थना करते है कि पूरे वार्ड पर अपनी कृपा दूष्टि बनाए रखे और सभी के घर में सुख और शांति का वास हो। इस मौके पर चौ.बेदी भड़ाना, चौ.जय भड़ाना, सुनील भड़ाना, राम कुमार भड़ाना, हंसा रावत, चौ.महेन्द्र, चौ.जगत, चौ.सुन्दर, अजयपाल भड़ाना, पप्पू भड़ाना, देवेन्द्र भड़ाना, सत्ते प्रधान, नरेन्द्र भड़ाना, गोकुल नेगी, सुरजीत रावत, राजेश शर्मा, शिवमंगल, जितेन्द्र भाटी, लोकेन्द्र भड़ाना, यतिन भड़ाना, राजू भड़ाना, प्रदीप भड़ाना सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com