Connect with us

Faridabad NCR

मीडिया विभाग में शरद नवरात्रि के उपलक्ष्य पर सुख – शांति एवं समृद्धि के लिए हवन का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 20 अक्टूबर। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग में शरद नवरात्रि के उपलक्ष्य पर सुख – शांति एवं समृद्धि के लिए यज्ञ – हवन का आयोजन किया गया। विभाग द्वारा हर वर्ष अक्टूबर माह में शरद नवरात्रि के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन किया जाता है। जिसमें फैकल्टी, स्टाफ एवं छात्र आहुति डालते हैं। पूरे विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुए हवन के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।
संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग अध्यक्ष डॉ पवन सिंह ने बताया कि शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा का आशीर्वाद विभाग एवं विश्वविद्यालय की मिलता रहे। यहां कार्यरत सभी जनों, अध्ययनरत विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना हेतु तथा सुख – शांति एवं समृद्धि के लिए हवन का आयोजन किया गया। सभी उपस्थित जनों ने पूर्ण निष्ठा के साथ हवन में आहुति डाल कर धर्म लाभ उठाया।
जे.सी.बोस विश्वविद्यालय वाईएमसीए फरीदाबाद के मीडिया विभाग द्वारा यज्ञ – हवन के आयोजन में डीन प्रो संदीप ग्रोवर, प्रो अतुल मिश्रा, प्रो डॉ अरविंद गुप्ता, विभाग डीन प्रो पूनम सिंघल, विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह, लाइब्रेरी इंचार्ज पी एन वाजपेयी, सहायक प्राचार्य डॉ तरुणा नरूला, डॉ सोनिया हुड्डा, डॉ राहुल आर्य, डॉ सुधीर,डॉ अखिलेश त्रिपाठी, सहायक प्राचार्य अमन, डॉ ताबिश सहित विभाग के सभी टीचिंग नॉन टीचिंग स्टाफ के अतिरिक्त पत्रकारिता में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षा के विद्यार्थी काफी संख्या में शामिल हुए।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com