Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हवन प्राचीन काल से चली आ रही एक वैदिक परंपरा है जिससे वातावरण में उपस्थित कीटाणुओं का नाश होता है व वातावरण सकारात्मक एवं शुद्ध होता है।आयशर विद्यालय में दीवाली के उपलक्ष में हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुडअर्थ फाउंडेशन विद्यालयों के निर्देशक, विद्यालय की प्रधानाचार्या, एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आरंभ में उप प्रधानाचार्या ‘सुश्री अपर्णा शर्मा’ ने उपस्थित मान्य- गणों का स्वागत किया। आज की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए ‘कोविड-19’ के निर्देशों का पालन करते हुए हवन संपन्न हुआ। अभिभावक एवं विद्यार्थी ऑनलाइन द्वारा इस कार्यक्रम से जुड़े रहे। अंत में गुडअर्थ फाउन्डेशन विद्यालयों के निर्देशक ‘श्री अर्जुन जोशी’ एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या ‘सुश्री अर्पिता चक्रवर्ती’ ने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।