Faridabad NCR
हिंदू नववर्ष पर डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद में हवन का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद ने हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2079, 2 अप्रैल को हवन द्वारा शुरू किया, जो डॉ निधि तुरान द्वारा किया गया , जहां सभी स्टाफ सदस्यों ने भगवान से प्रार्थना की कि वे वहां मौजूद सभी लोगों को और इस दुनियां में मौजूद हर आत्मा को आशीर्वाद प्रदान करें। इस शुभ अवसर पर प्रधान निदेशक डॉ. सतीश आहूजा और वाइस प्रिंसिपल डॉ. रितु गांधी अरोड़ा ने सभी स्टाफ सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की। गलियारा वैदिक भजनों और मंत्रों के जाप से गूंज उठा। हवन का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। डॉ. सतीश आहूजा ने कहा कि यह दिन इतिहास में विशेष महत्व रखता है क्योंकि इस दिन कई अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों के अलावा आर्य समाज की स्थापना हुई थी और उन्होंने आयोजन के लिए डॉ महेंद्र बिश्नोई, डॉ भावना शर्मा और डॉ अर्चना मित्तल, मीडिया कवरेज के लिए मीडिया कमेटी सुश्री रीमा नांगिया, डॉ जूही कोहली और सुश्री वंदना जैन के प्रयासों की सराहना की।