Faridabad NCR
सड़क पर चलना होगा संभल कर : बिजेंद्र सैनी
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फ़रीदाबाद डिप्टी कमिश्नर विक्रम सिंह एवं पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश नरवाल आदेशानुसार एवं डीटीओ मनीष सहगल के मार्गदर्शन में स्टेट रॉड सेफ्टी काउंसिल सरदार देवेंद्र सिंह के सहयोग से आज रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन ( रजि.) ने रविवार सुबह साईकिल स्पिनर समूह के साथ एशियन हॉस्पिटल चौक बड़खल से गाँव महोताबाद पाख़ल तक सड़क सुरक्षा के प्रति साईकिल रैली निकाली यहाँ सैनिक कॉलोनी चौक पर वर्ल्ड डे ओफ़ रिमेम्बरनस फ़ोर रोड ट्रैफ़िक विक्टिम साईकिल स्पिनर समूह के साथ कैंडल मार्च कर साथ स्मरण कराया गया यहाँ रोड सेफ़्टी के उपप्रधान बिजेंद्र सैनी ने बताया कि सड़क पर जल्दबाज़ी के कारण हर एक मिनट सड़क दुर्घटना होती है ओर हर तीन मिनट में मृत्यु हर साल लाखों लोग सड़क दुर्घटना में मृत हो जातें है इसलिए हमें सड़क पर सावधानी से सड़क सुरक्षा नियम के साथ वाहन चलाने चाहिए फिर पाली चौक पर भी लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करा क्योंकि अब सर्दिया आ चुकी हैं और सर्दियों में सड़क दुर्घटना अधिक होती है कोहरे में वाहन की हेडलाइट बीम नीचे (लो मोड) पर रखें और वहनों को कभी भी सड़क के किनारे ना खड़ा करें अकसर खड़े वाहन दुर्घटना का बड़ा कारण बनतें हैं
कभी सड़क नियम ना तोड़े आपके घर पर आपका कोई इंतज़ार कर रहा है
आज इस मौक़े पर रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन वाईस प्रेसिडेंट बिजेंद्र सैनी, साईकिल स्पिनर समूह से सतीश कुमार अदलखा, विजय तलवार जतिन गांधी, संजय,अजय कटारिया संजीत, अनुराग, हर्षवर्द्धन,सचिन, साहिल, शालू नागपाल, अनिल कुमार, सुरेश मौर्य, राकेश नागपाल मोजूद रहे