Faridabad NCR
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वास्थ्य शिविर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर फरीदाबाद के संतोष अस्पताल फरीदाबाद के सहयोग से डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट फरीदाबाद के छात्र कल्याण विभाग ने 6 मार्च 2021 को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, डायबिटिक मॉनिटरिंग, पल्स रेट, हार्ट रेट, ऑक्सीजन लेवल, बीएमआई मेजरमेंट जैसे विभिन्न टेस्ट के प्रावधान थे। डॉ संदीप मल्होत्रा और डॉ पीयूष मल्होत्रा डॉक्टरों की टीम के साथ परामर्श और कोविद टीकाकरण के बारे में जागरूकता के लिए उपलब्ध थे। स्वास्थ्य शिविर में स्टाफ व विद्यार्थियों ने पूरी भागीदारी दिखाई।
डीएवीआईएम के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ संजीव शर्मा और वाइस प्रिंसिपल और रजिस्ट्रार डॉ रितु गांधी अरोड़ा ने स्टाफ और स्टूडेंट्स के सामने आ रहे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सावधानीपूर्वक निदान करने और जरूरी कार्रवाई और सावधानियां बरतने के लिए डॉ संदीप मल्होत्रा और डॉ (मिसेज) पीयूष मल्होत्रा का आभार जताया । डॉ संजीव शर्मा ने संतोष अस्पताल से डॉ चंदना का संस्थान परिसर में शिविर के आयोजन में समन्वय और मदद करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने छात्र कल्याण विभाग की टीम सुश्री रीमा नांगिया, डॉ भावना शर्मा, डॉ धृति गुलाटी, डॉ गीतिका खुराना और सुश्री वंदना जैन , सुश्री कनिका दुग्गल, सुश्री रितु गौतम, सुश्री नेहा शर्मा, सुश्री पूजा गोयल और श्री प्रिंस आहूजा के प्रयासों की सराहना की।