Connect with us

Faridabad NCR

अंतिम दिन नागदा सिविल अस्पताल में लगा स्वास्थ्य कैम्प

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सोनू नव चेतना फाउंडेशन ने “अनीमिया मुक्त भारत” अभियान के अन्तर्गत भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से उज्जैन ज़िले के नागदा सिविल अस्पताल में “अनीमिया और मलन्यूट्रीशन” से पीड़ित महिलाओं व गर्भवती महिलाओं के लिए विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और डाइट डिस्ट्रीब्यूशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह 10 बजे से ही महिलाओं की भीड़ शुरू हो गई दोपहर तक सैकडो महिलाओं की कई प्रकार की जांच महिला चिकित्सक डॉ समन क़ुरैशी एवं डॉ आकांक्षा दूबे द्वारा की गई एवं उन्हें संस्था द्वारा फ़्री पोषण आहार स्वरूप डाइट वितरित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि, वर्तमान पार्षद प्रकाश जैन और मंडल अध्यक्ष हरिओम राजावत रहे। प्रकाश जैन ने कहा कि उज्जैन के लोकप्रिय सांसद अनिल फ़िरोज़िया के मार्गदर्शन में यह कैम्प पिछले साल की तरह उज्जैन ज़िले में चार जगह सीएचसी घटिया, सीएचसी तराना, सिविल अस्पताल महिदपुर और सिविल अस्पताल नागदा में जा रहा है। जिनका लाभ लगभग 4500 से ज़्यादा महिलाओं को मिला है।
प्रकाश जैन ने बीपीसीएल और एसएनसीएफ की तारीफ़ करते हुए कहा कि ये कैम्प इसलिए अच्छा रहा की डॉ दुर्गेश ने ख़ुद आशा वर्कर्स के साथ मिलकर नागदा सिविल अस्पताल में व नागदा की गाँव, गली, स्लम, झुग्गी, ईंट भट्टों पर जाकर 840 महिलाओं को गुड, चना, दलिया, मूँगफली, सैनिटरी पैड, साबुन आदि वितरित किया। उन्होंने कहा कि सांसद जी भी चाहते है की इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर अधिक से अधिक लगना चाहिए और अधिक से अधिक महिलाओं को इसका लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा की सोनू नव चेतना फाउंडेशन के फाउंडर डॉ दुर्गेश ने समाज सेवा का बेहद शानदार उदाहरण पेश किया है जो हरियाणा से इतना दूर मध्यप्रदेश के उज्जैन ज़िले में आकर लोगो की सेवा में लगे है। उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल के भक्तों कि सेवा महाकाल के आशीर्वाद से ही संभव है।
वक्ताओं में डॉ विद्या लहरी ने महिलाओं को अनीमिया से बचाव के विषय में विस्तार से बताया गया । रीना संकते द्वारा मां एवं बच्चे के आहार के बारे में बताया गया। डॉ शिवानी परागे द्वारा बताया गया कि महिलाओं को जागरूक रहना चाहिए और उन्होंने महामारी के दौरान कपड़े की जगह सैनिटरी पैड इस्तेमाल करने का आग्रह किया। डॉ दुर्गेश ने बताया की उज्जैन के लोकप्रिय सांसद अनिल फ़िरोज़िया जी के विशेष आग्रह और यहाँ आंगनवाड़ियो की बहनों की रिपोर्ट पर ही ये कैम्प दोबारा आयोजित किया जा रहे है। डॉ गौरव पटेल द्वारा सभी का स्वागत किया गया और भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड और एसएनसीएफ की पूरी टीम का विशेष धन्यवाद व्यक्त करते हुए शिविर की विस्तार से जानकारी दी गई। डॉ दुर्गेश ने बताया की उनकी संस्था अनीमिया मुक्त भारत के लिए विशेष कार्य कर रही है उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में डॉ गौरव द्वारा अतिथियों व नागदा हॉस्पिटल स्टाफ का धन्यवाद व्यक्त किया गया। डॉ गौरव ने कैंप को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित स्टाफ का आभार प्रकट किया| इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी सोनू भाटी, देवराज मित्तल, अजय रावत, गौरव, सौरभ, वरुण, राहुल, अजय आदि ने विशेष सहयोग किया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com