Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एनआईटी पांच मुख्य बाजार में रविवार को हेल्थ कैप्सूल पॉली क्लीनिक का शुभारंभ एशियन अस्पताल के एमडी डॉ. एनके पांडे और आईएमए की प्रधान डॉ. पुनिता हसीजा ने किया। क्लीनिक में एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की जांच, बाजार से सस्ते दर पर दवाईयां और विशेषाज्ञ डॉक्टर (सामान्य रोग, हड्डी रोग, प्रसूति, बाल रोग, सर्जन दिमांग के डॉक्टर सहित सभी रोग) मौजूद रहेंगे।
क्लीनिक के एमडी ने बताया कि क्लीनिक सुबह नौ बजे से रात को नौ बजे तक खुली रहेंगी। इसमें दोपहर दो बजे के बाद मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को स्पोर्ट्स इंज्यूरी के विशेष डॉक्टर मौजूद होंगे। प्रसूति और इनफर्टिलिटी (बांझपन) आईवीएफ की विशेषज्ञ डॉक्टर यहां मौजूद होंगी। इसके अलावा सामान्य रोग विशेषज्ञ सहित कई डॉक्टर मौजूद होंगे। जबकि सुबह नौ बजे से दो बजे तक सामान्य मरीजों को देखा जाएगा। जरुरत पड़ने पर यहां गंभीर रोगियों को भर्ती भी किया जा सकता है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देर शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। क्लीनिक में जल्द ही सामान्य मरीजों के लिए पैकेज की भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे की मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। इस मौके पर आईएमए की जिला प्रधान डॉ. पुनिता हसीजा के अलावा आईएमए के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. सुरेश अरोड़ा, मेडिकल कालेज के डीन डां असीम दास, रजिस्टार डां एके पांडे, डॉ. निमेश वर्मा, डॉ. जितेंद्र कुमार, डां रविंद्र छाबड़ा, डां दिव्या कुमार, डॉ. राजेश बुद्धिराज, डॉ. मुकुंद सिंह, डॉ. नमन गोयल, हेल्थ कैप्सूल के डॅायरेक्टर राजीव लाल, सतपाल सिंह आदि मौजूद रहें।