Faridabad NCR
जन हिताय सेवा समिति द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 फरवरी। जन हिताय सेवा समिति द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर सैक्टर-7 सी स्थित सर्वे सुखाय: क्लीनिक परिसर में लगाया गया। इस शिविर में एस्कोर्ट्स फोर्टिज के डाक्टरों ने 150 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। जिसमें हार्ट, कान, नाक गला, बी.पी.जांच, शुगर जांच, ईसीजी, बीएमडी की जांच की गई। इस अवसर पर प्रधान जगदीश गुप्ता, महासचिव पी.के. त्रिपाठी ने अतिथि पं. प्रीतम सिंह, राजेश गुप्ता, सुरेश चंद शर्मा, एडवोकेट ब्रजमोहन शर्मा का माला पहनाकर व पगड़ी बांधकर स्वागत किया।
इस मौके पर फोर्टिज अस्पताल के डाक्टर कमल गुप्ता ह्दय रोग विशेषज्ञ व डा. सुरेन्द्र कुमार ईएनटी विशेषज्ञ ने लोगों की जांच की।
इस मौके पर जनहिताय सेवा समिति के सदस्य सतपाल सिंह, नरेन्द्र सिंह, संजय चावला, गुलशन खन्ना, लोकेश शर्मा द्वारा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधान जगदीश गुप्ता ने बताया कि जनहिताय सेवा समिति हर दो माह में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाती है। इससे पहले संस्था ने स्त्री रोग, नेत्र जांच और अब ह्दय व नाक, कान गला का स्वास्थ्य शिविर लगाया है। संस्था का प्रयास है कि वह गरीब, जरूरतमंद लोगों तक निशुल्क उपचार पहुंचे उनका प्रयास है। इसलिए समय-समय पर लोगों को जांच के अलावा निशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध करवाई जाती है।