Faridabad NCR
आर डब्ल्यू ए सेक्टर 7सी दक्षिण ने आयोजित किया हेल्थ चेक अप कैंप
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 दिसंबर। रविवार 24 दिसंबर 2022 को आर डब्ल्यू ए सैक्टर 7सी साउथ साइड ट्यूबवेल नंबर 17 आर डब्ल्यू ए द्वारा हेल्थ चेक अप कैंप आयोजित किया गया। प्रधान श्री तरुण खरबंदा ने बताया कि यह कैंप अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद के सौजन्य से आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इस कैंप का आयोजन महासचिव भूषण कुमार के प्रयासों के चलते संभव हो पायाl
भूषण कुमार ने बताया कि कैंप पूरी तरह से सफल रहा। प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले इस कैंप का लाभ 75 लोगों ने उठायाl कैंप में अमृता हॉस्पिटल से आये डॉक्टरों की टीम ने ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, बीएम् आई और आँखों के परिक्षण के अलावा बोन डेंसिटी टेस्ट (BMD) और पैरों में सुन्न होने के भी टेस्ट (NCV) करने के उपरांत विशेषज्ञों द्वारा परामर्श की सुविधा प्रदान कीl डॉक्टरों की टीम में डॉ अमित प्रियदर्शी (ओर्थो), डॉ. के. चैतन्य (इंटरनल मेडिसिन), प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक चतुर्वेदी की टीम से डॉ स्वर्निका श्रीवास्तव के अलावा मार्केटिंग टीम में मेनेजर सुश्री शोभा का योगदान रहाl
संजय चतुर्वेदी, उप प्रधान आर डब्ल्यू ने कहा कि आर डब्ल्यू ए की यह कार्यकारिणी पिछले वर्ष जून में गठित हुई थीl उसके बाद यह पहला स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया गया हैl उन्होंने कहा कि कैंप के प्रति आस पास के क्षेत्र के निवासियों का रेस्पोंसे बहुत अच्छा रहा है और प्रयास रहेगा कि इस प्रकार के कैंप समय समय पर लगाए जाते रहेंl चतुर्वेदी ने कहा कि इस कैंप का उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना हैl इस विषय में संयक्त सचिव राजेश मालिक ने कहा कि इस कैंप में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें यहाँ जांच करवाने के बाद पता चला कि उनका ब्लड प्रेशर या ब्लड शुगर अनियंत्रित है और उन्हें तुरंत चिकित्सा की आवश्यकता हैl वरिष्ठ उप प्रधान कृष्ण कुमार मुंजाल ने कहा कि आम तौर पर हेल्थ कैंप में केवल ब्लड शुगर और बीपी की जांच होती हैl परन्तु अमृता हॉस्पिटल ने जितनी सुविधाएँ उपलब्ध करवाई हैं उसके लिए हम सभी हॉस्पिटल मैनेजमेंट को धन्यवाद् प्रेषित करते हैंl
कैंप में आर डब्ल्यू की कार्यकारिणी के सदस्यों में तरुण खरबंदा, भूषण कुमार, संजय चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार मुंजाल, राजेश मालिक, जोगिन्दर धीमन, जगदीश चौहान, एम् एस वर्मा और शिव कथूरिया ने कैंप के सुचारू रूप से चलाने में सहयोग कियाl इसके अतिरिक्त विनोद मोदी, वी के कटारिया, निरंजन गर्ग, राम मेहर गोयल, गुलशन सपरा, वी के जोहर, पी एल मेहता आदि ने इस कैंप में भाग लियाl